अखिलेश का मायावती को झटका, बसपा की मेयर समेत पूर्व विधायकों व मंत्री ने थामा सपा का दामन

मायावती को बड़ा झटका

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अखिलेश यादव ने शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा के दिग्गज नेता में शुमार योगेश वर्मा के साथ उनकी पत्‍नी समेत कई अन्य नेताओं ने आज समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा अभी मेरठ की महापौर हैं।

बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे योगेश वर्मा के साथ बरेली से बसपा के पूर्व विधायक विजयपाल तथा मेरठ की महापौर सुनीता वर्मा ने आज सपा मुख्‍यालय अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। योगेश वर्मा मेरठ से बसपा की टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़े थे।

यह भी पढ़ें- अखिलेश की मौजूदगी में अहमद हसन व राजेंद्र चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, सपा अध्‍यक्ष ने साधा योगी सरकार पर निशाना

योगश वर्मा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दलित बिरादरी में बड़ी पैठ रखने वाला नेता माना जाता है। इनके साथ ही पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा तथा पूर्व विधायक विजय यादव ने भी समाजवादी पार्टी में अपनी वापसी की है। सपा कार्यालय में आज करीब 400 समर्थकों के साथ सुनीता वर्मा व योगेश वर्मा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। इनमें मेरठ के सात पार्षद भी हैं। गोरखपुर के आरएसएस के प्रचारक रहे विनीत शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ व पूर्व एमएलए विजय पाल सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, पूर्व विधायक विजय यादव, भाजपा के पूर्व विधायक राम भारती, पूर्व सांसद लखीमपुर दाउद अहमद ने भी सपा का दामन थामा।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, उत्‍तर प्रदेश में भगवान भरोसे है जनता की सुरक्षा