यूपी चुनाव से पहले योगी सरकार ने शहर से लेकर गांव तक घटाए बिजली के दाम

बिजली के दाम

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने बिजली के उपभोक्ताओं को राहत दी है। यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को बिजली दरें कम करने का ऐलान किया है। जिसके बाद बिजली का दाम आधा कर दिया गया है।

शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर छह रुपए यूनिट से घटकर तीन रुपए यूनिट व फिक्स चार्ज 130 रुपये हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपए हॉर्स पावर होगा, जबकि एनर्जी एफिशिएंट पंप में दर 1.65 रुपये यूनिट से घटकर 83 पैसे यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपए/हॉर्स पावर की जगह 35 रुपए हॉर्स पावर होगा।

ऊर्जा मंत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘निजी नलकूप के नए बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर दो से घटकर एक रुयए यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपए प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपए हॉर्स पावर होगा’। वहीं अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रुपये हॉर्स पावर की जगह 85 रुपए हॉर्स पावर होगा।

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की इंजीनियरों से अपील, आंदोलन छोड़ बिजली देकर मनवाएं त्योहार

श्रीकांत शर्मा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में निजी नलकूप कनेक्शनों की बिजली दरों में 50 फीसदी की कमी कर बड़ी राहत देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का हार्दिक अभिनंदन।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों के ऐलान से पहले जहां राजनीतिक पार्टियां जनता से 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने का वादा कर रही हैं। वही, सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने किसानों और आम जनता को राहत देते हुए बिजली बिल 50 फीसद तक कम कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, 24 घंटे बिजली, काशी-विश्वनाथ दर्शन समेत इन योजनाओं पर खर्च होंगे अरबों रुपये