आरयू ब्यूरो, लखनऊ। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को लेकर बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश की योगी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा है कि यूपी में अपराधियों के खिलाफ मामले तक दर्ज नहीं किए जाते हैं।
प्रियंका गांधी ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “उन्नाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि 45 दिन में ट्रायल पूरा किया जाए… 80 दिन बीत चुके हैं… अभी तक ट्रायल पूरा नहीं हुआ… महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है।
यह भी पढ़ें- SC ने उन्नाव कांड से जुड़े मुकदमें किए दिल्ली ट्रांसफर, 45 दिन में सुनवाई पूरी करने के साथ सुरक्षा व मुआवजे का भी दिया आदेश
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि अपराधियों के खिलाफ मामले ही नहीं दर्ज होते… और अगर मामला रसूख वाले बीजेपी विधायक का है, तो पहले एफआइआर में देरी होती है, फिर गिरफ्तारी में और अब ट्रायल लटका पड़ा है…”
गौरतलब है कि उन्नाव रेप मामले से जुड़े सभी पांच केस सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली ट्रांसफर करते हुए कहा था कि दिल्ली की निचली अदालत में पांचों केस की सुनवाई एक ही जज करेगा। सुनवाई शुरू होने के 45 दिन के भीतर इसे निपटाया जाएगा। कोर्ट ने सीबीआइ को पीड़िता के साथ हुए रायबरेली में हुए एक्सीडेंट की जांच अधिकतम दो हफ्ते में पूरी करने को कहा था।
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप कांड: भाजपा मुख्यालय घेरने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताते चलें कि उन्नाव रेप केस पीड़िता ने साल 2017 में भाजपा के तत्कालीन विधायक कुलदीप सेंगर पर उसके साथ बलात्कार करने और उसके बाद सेंगर के साथियों द्वारा गैंगरेप किए जाने का आरोप लगाया था। वारदात के समय पीड़िता नाबालिग थी, जिसपर काफी हंगामे के बाद केस दर्ज किया गया था, और फिर पीड़िता 28 जुलाई, 2019 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई थी, इसी हादसे में उसकी मौसी और चाची की मौत हो गई थी, जबकि वकील गंभीर रूप से घायल हो गया था।