यूपी में बेलगाम घूम रहें अपराधी, भावना भड़काने में व्यस्त योगी सरकार: रामाशीष राय

भावना भड़काने

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर चिंता जताते हुए आज राष्‍ट्रीय लोकदल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। रालोद के प्रदेश अध्‍यक्ष रामाशीष राय ने कहा है कि राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्‍तर प्रदेश में घूम रहें बेलगाम अपराधी कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं, लेकिन सूबे के मुखिया और उनका सरकारी तंत्र चुपचाप बैठकर तमाशा देख रहा।

प्रदेश अध्‍यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार उत्‍तर प्रदेश की जनता को राम भरोसे छोड़कर भावनात्मक भावना भड़काने में व्यस्त है। सच तो यह है कि योगी सरकार की अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति सिर्फ कागजों में ही सीमित है, क्योंकि मुख्यमंत्री की नाक के नीचे लखनऊ के तेलीबाग में ही दिनदहाड़े व्यापारी पर हमला कर लूट हो गयी, लेकिन सरकार सिर्फ अपनी वाहवाही लूट रही है।

आदमखोर जानवार ले रहें जान, सरकार के कान…

रामाशीष राय ने आदमखोर जानवर की समस्‍या को लेकर योगी सरकार को घेरते हुए आज मीडिया से यह भी कहा कि पीलीभीत, बहराईच, श्रावस्ती, सीतापुर व लखीमपुर में बाघ और तेंदुए का आतंक है। कई किसानों को उसने अपना शिकार बनाकर मौत के घाट उतार दिया और दर्जनों किसानों पर हमलाकर घायल कर दिया, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर गरीब

हमला जारी रखते हुए रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरा उत्‍तर प्रदेश भीषण शीतलहर और ठंड से कराह रहा। घने कोहरे के साथ बारिश से गलन बढ़ गयी है और तापमान में भारी गिरावट हुई, योगी सरकार ने ठंड से निपटने के लिए कोई उपाय नहीं किया। रामाशीष ने राय आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने न तो गरीबों में कम्बल वितरण कराया और न ही रैन बसेरा और अलाव जलाने की कोई समुचित व्यवस्था की गयी है। रैन बसेरा न होने की वजह से खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर गरीब व मजदूर ठंड से ठिठुर रहें। रालोद की मांग है कि सरकार ठंड से बचने के लिए तेजी से इंतजाम करे।

यह भी पढ़ें- रालोद ने किया लखनऊ में प्रदर्शन, उठाई किसानों का बकाया देने व पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग