बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा कर सत्‍ता में आयी योगी सरकार युवाओं के भविष्‍य से कर रही खिलवाड़: त्रिवेदी

राज्य स्तरीय दर्जा

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बेरोजगारी की समस्‍या को लेकर बुधवार को राष्‍ट्रीय लोकदल (रालोद) ने योगी सरकार पर हमला बोला है। रालोद के प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार के अधीन शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य समेत अन्‍य विभागों में राज्य कर्मचारियों के हजारों पद खाली है, लेकिन योगी सरकार की नीयत साफ नहीं होने की वजह से उन्‍हें भरा नहीं जा रहा है।

सुरेंद्रनाथ ने हमला जारी रखते हुए कहा कि बेरोजगार नवयुवकों को नौकरियां देने का वादा कर प्रदेश की सत्‍ता में आयी भाजपा सरकार अब उन्हीं बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, योगी सरकार में युवा खुद को ठग हुआ महसूस कर रह रहा है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के खिलाफ फूटा गुस्‍सा तो तिरंगा लेकर राजधानी में उमड़ पड़ा शिक्षामित्रों का सैलाब, एक ही मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी

प्रदेश प्रवक्‍ता ने शिक्षा विभाग की बात करते हुए आज मीडिया से कहा कि शिक्षा विभाग की स्थिति पहले से ही दयनीय रही है, जबकि योगी सरकार में भी लगभग दो शिक्षा सत्र पूरा हो चुका है, उसके बाद भी शिक्षकों के साथा-साथ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियेां की नियुक्तियां योगी सरकार नहीं कर पा रही है।

सुरेंद्रनाथ ने सवाल उठाते हुए कहा कि जबकि जूनियर कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं होने जा रही हैं, लेकिन कई विषयों की पुस्तकों की छपाई ही नहीं हो पाई है फिर भी पुस्तकों के अभाव में छात्र परीक्षा देने को मजबूर है। आखिर इन छात्रों का भविष्य क्या होगा?

यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्‍यक्ष ने B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात

वहीं स्वास्थ्य विभाग में अधिकतर कार्य संविदाकर्मियों के माध्यम से लिया जा रहा है जो कि नाम मात्र का वेतन पाते हैं और अधिकांश लाभ आउटसोर्सिंग कंपनी वाले उठा रहे हैं, यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग खुद बीमार हो गया है। रालोद प्रवक्‍ता ने मांग करते हुए कहा कि योगी सरकार संविदा व्यवस्था को खत्‍म कर युवाओं की सीधी भर्ती दे, जिससे कि विभागों में काम भी सुचारू ढंग से चले।

यह भी पढ़ें- #68500: भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने विधानसभा के पास किया प्रदर्शन, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा, रोष