मसूद अहमद पर RLD का पलटवार, कहा आरोपों से आती है ‘षडयंत्र की बू’

राज्य स्तरीय दर्जा

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद की तरफ से पार्टी पर लगाए गए आरोपों पर रविवार को पार्टी की तरफ पलटवार किया है। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी मोहम्मद इस्लाम ने जवाब देते हुए कहा कि सारे आरोप ‘बेबुनियाद और अनैतिक’ हैं। वहीं, 21 मार्च को लखनऊ में होने वाली पार्टी की विधायक दल की बैठक को स्थगित कर दिया गया है।

राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता के अनुसार, मसूद द्वारा पार्टी पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और पूरी तरह से अनैतिक एंव संकुचित सोच का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इन आरोपों के पीछे किसी षडयंत्र की बू आती है। इसके साथ पार्टी प्रवक्‍ता ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल चुनाव में हुई जीत और हार का पूरी गंभीरता से विश्लेषण कर रही है।

यह भी पढ़ें- जयंत-अखिलेश पर कई गंभीर आरोप लगा RLD के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

इस बीच आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद के इस्तीफे के कारण 21 मार्च को लखनऊ में होने वाली विधायक दल की बैठक स्थगित कर दी गई है। वहीं अभी पार्टी ने किसी अगली तारीख का ऐलान नहीं किया है।

बता दें कि मसूद अहमद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को शनिवार को पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन नेतृत्व द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट बेचे जाने समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था।

मसूद ने अपने पत्र को अपना त्यागपत्र भी बताया और आरोप लगाया कि जौनपुर सदर जैसी सीटों पर पर्चा भरने के आखिरी दिन तीन-तीन बार टिकट बदला गया। एक-एक सीट पर सपा के तीन-तीन उम्मीदवार हो गए। इससे जनता में गलत संदेश गया। नतीजा यह हुआ कि कम से कम 50 सीटों पर गठबंधन 200 से लेकर 10,000 मतों के अंतर से हार गया।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव में हार के बाद जयंत चौधरी का बड़ा फैसला, RLD के सभी फ्रंटल संगठन कर दिए भंग