दिल्ली AIIMS में लगी आग, मचा हड़कंप

एम्‍स में लगी आग

आरयू वेब टीम। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भीषण आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। एम्स के जिस हिस्से में आग लगी, वहां पर मौजूद लोग दहशत के कारण जान बचाने के लिए इधर-उधर भगने लगे। आग की सूचना मिलने पर दिल्ली फायर ब्रिगेड ने सात फायर टेंडर को मौके पर रवाना कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली एम्स में आग लगने की ये घटना भोर में छह बजे के आस-पास की है। दिल्ली एम्स निदेशक कार्यालय के दूसरी मंजिल के गेट नंबर दो टीचिंग ब्लॉक में आग लगी थी। अफरा-तफरी मच गई। मरीज और तीमारदार इधर-उधर भागने लगे।आग की इस घटना में डायरेक्टर बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर फर्नीचर, फ्रिज और ऑफिस रिकॉर्ड जलने की सूचना है। अभी तक इस मामले में किसी के घायल होने या हताहत होने की आधिकारिक सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली AIIMS के एंडोस्कोपी रूम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

दिल्ली फायर सेवा विभाग के मुताबिक दिल्ली एम्स के टीचिंग ब्लॉक में गुरुवार को आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर तत्काल सात दमकल की गाड़ियां भेजी गई थीं। आग की इस घटना में फर्नीचर और कार्यालय रिकॉर्ड को नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं लगा है।

यह भी पढ़ें- AIIMS दिल्ली से करोड़ों भारतीयों का डेटा लीक, साइबर सुरक्षा में लगी बड़ी सेंध