अंतिम दर्शन के लिए भाजपा मुख्‍यालय पहुंचा अटल बिहारी का पार्थिव शरीर, पीएम समेत दिग्‍गजों ने दी श्रद्धांजलि

अटल बिहारी का अंतिम दर्शन

आरयू वेब टीम। 

पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर नयी दिल्ली के लुटियंस जोन में कृष्णा मेनन मार्ग पर स्थित उनके आवास से अब सुरक्षा-व्‍यवस्‍था के बीच दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा के नव-निर्मित मुख्यालय पर लाया गया है।

यह भी पढ़ें- श्रद्धांजलि के लिए अटल बिहारी के आवास पर उमड़ा आम जनता और हस्तियों का हुजूम

जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी, यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों और दूसरी हस्तियों ने उन्‍हें श्रद्धांजलि दी है।

वहीं भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक, नेपाल के विदेश मंत्री पीके घ्यावा, श्रीलंका के कार्यकारी विदेश मंत्री लक्ष्मण किल्ला, बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली और पाकिस्तान के कानून मंत्री अली जफर भी पूर्व प्रधानमंत्री को दिल्ली पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही यह लोग उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष व महामंत्री ने जताया शोक, झुकाया गया BJP का झंडा

यहां लोगों के अंतिम दर्शन कर लेने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री की अंतिम यात्रा दोपहर एक बजे ‘राष्ट्रीय स्मृति’ स्थल के लिए शुरू होगी। जहां प्रार्थना सभा और 21 बंदूकों की सलामी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर का आज शाम चार बजे दाह संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम के निधन पर यूपी में सात दिनों का राजकीय शोक, कल बंद रहेंगे कार्यालय, स्‍कूल व दुकानें

बताते चलें कि लंबी बीमारी के बाद कल शाम पांच बजकर पांच मिनट पर पूर्व प्रधानमंत्री का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन हो गया था। जिसके बाद से देश भर में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें- नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एम्‍स में थमी सांसें