जयंत चौधरी का दावा, “अग्निवीर नहीं अभिमन्यु बना रही भाजपा, चक्रव्यूह में फंसेंगे युवा”

जयंत चौधरी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत ने रालोद की युवा पंचायत को संबोधित करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार हमारी फौज के साथ खिलवाड़ करते हुए अपनी फौज को बरगलाने के काम पर लगा रही। नई योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को रिटायरमेंट के बाद अग्निवीर तो यह बात भी नही कह सकते है कि हम रिटायर फौजी हैं, क्योंकि फौजी तीन साल की ट्रेनिंग के बाद ही तैयार होता है, लेकिन अग्निवीरों को छह महीने की ट्रेनिंग दी जा रही। छह महीने की ट्रेनिंग में युवा अग्निवीर नहीं, बल्कि अभिमन्यु बनेंगे जो सरकार के चक्रव्यूह में फंस जाएंगे।

रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा शाहपुर में आयोजित की गई राष्ट्रीय लोकदल की युवा पंचायत को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को युवा विरोधी बताते हुए भाजपा पर जमकर अपनी भड़ास निकाली।

रालोद मुखिया ने कहा है कि मौजूदा समय में पड़ रही गर्मी से बेहाल किसान आसमान की तरफ टकटकी लगाए बारिश का इंतजार कर रहा है। ऐसे मौसम में रालोद को युवाओं के भविष्य को देखते हुए पंचायत करनी पड़ रही है, हांलाकि  अभी कोई चुनाव अथवा वोट का मामला नहीं है। हम पंचायत इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि देश के युवाओं के साथ केंद्र सरकार की ओर से सबकुछ गलत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- सेना भर्ती में अग्निपथ योजना के खिलाफ भारी विरोध, डिफेंस एक्सपर्ट ने उठाए सवाल

साथ ही जयंत चौधरी ने कहा है कि केंद्र सरकार हमारी फौज के साथ खिलवाड़ करते हुए अपनी फौज को काम पर लगा रही है। गांव में आरएसएस के लोग ग्रामीणों के पास आकर बोलेंगे कि सब कुछ सही हो रहा है। भाजपा ने सरकारी विभाग एक एक करके बेच डाले हैं। पता नहीं केंद्र सरकार सेना में चार साल की नौकरी का फॉर्मूला कहां से लेकर आई है?

रालोद मुखिया ने कहा है कि फौजी मरने के लिए नहीं मारने के लिए होता है। सेना के जवान की पेंशन काट देने से अब उनका मनोबल गिरेगा। प्रधानमंत्री जी अगर आप जिद्दी हैं तो मुजफ्फरनगर के लोग आपसे भी ज्यादा जिद्दी हैं। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के युवाओं में भी अग्निवीर स्‍कीम को लेकर गुस्सा है। जयंत चौधरी ने कहा है कि हम उस समय तक संघर्ष करते रहेंगे जब तक या तो यह योजना खत्म नहीं होगी या भाजपा सरकार बदल नही जाएगी।

यह भी पढ़ें- अग्निवीरों को लेकर जयंत चौधरी का उद्योगपतियों से सवाल, अब तक कितने पूर्व सैनिकों को दी नौकरी