जेल से रिहाई के बाद मातोश्री पहुंचे संजय राउत, उद्धव ठाकरे ने कहा, तोप हमेशा तोप ही रहता है

आरयू वेब टीम। संजय राउत कथित धनशोधन मामले में जेल से रिहा होने के एक दिन बाद गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने उनके आवास पहुंचे। उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने ‘मातोश्री’ के बाहर राउत का अभिवादन किया। इससे पहले दिन में पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा, ‘‘जब वह जेल मे थे उस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे परिवार के सदस्यों के साथ खड़े रहे।’’

वहीं इस मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के साथ एक प्रेसवार्ता में कहा, ‘संजय के आने से मुझे बहुत खुशी है। इनके आने से हमारी आवाज को दम मिला है। वह शिवसेना के एमपी और नेता होने के अलावा हमारे खास मित्र हैं। कोर्ट के आदेश से साबित हो गया कि केंद्र सरकार विपक्ष के खिलाफ एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। देश में न्याय की एकमात्र रोशनी कोर्ट ही रह गई है। संजय राउत ने दिखा दिया कि वह झुकेगा नहीं। तोप हमेशा तोप ही रहता है, वह कुछ दिनों के लिए शांत था, लेकिन अब तोप बाहर आ गया है और वह फिर गरजेगा।’

इस सवाल पर कि संजय राउत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने वाले हैं, उद्धव ने कहा, ‘संजय ने दिखा दिया कि बिना झुके कैसे लड़ा जा सकता है। अगर वह फडणवीस से मिलना चाहते है तो यह अच्छी बात है, लेकिन हमारा संजय और उनके परिवार से गहरा रिश्ता है।’

यह भी पढ़ें- संजय राउत ने कहा, मौजूदा संकट को नहीं मानते, ये हमारे लिए पार्टी विस्तार का बहुत बड़ा मौका

वहीं, संजय राउत ने प्रेसवार्ता में कहा कि इस देश को बांटने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि एक पार्टी (शिवसेना) या महाराष्ट्र तो यह मात्र उदाहरण है। राउत ने कहा कि फडणवीस को भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय राउत को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत