आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। यूपीए के दस साल के शासनकाल में देश की राजनीति संकीर्णता और विश्वसनियता के संकट के भारी दौर से गुजर रही थी। उससे उबारने व भारत के प्रत्येक नागरिक के अंदर भारतीयता का भाव पैदा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के साथ शुरू किया।
ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विश्वसरैया सभागार में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित लोधी समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही। सीएम ने हमला जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में पूरा देश अपने को असुक्षित महसूस कर रहा था। विकास ठप था, भ्रष्टाचार की परते कांग्रेस और यूपीए सरकार के सहयोगियों की खुलती हुई दिखाई दे रही थी।
योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि महानता थोपने से व्यक्ति महान नहीं हो सकता है। जब महानता थोपी जाती है तो राहुल गांधी जैसा व्यक्ति पैदा होता है। महानता कृतित्व व पुरुषार्थ से व्यक्ति के साथ जुड़ती है, जब व्यक्ति अपने पुरुषार्थ से महानता प्राप्त करता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा सम्मान प्राप्त करता है।
अवंती बाई के नाम पर होगा मेडिकल कॉलेज
वहीं योगी ने वीरांगना अवंती बाई लोधी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके बलिदान और मातृभूमि के लिए किये गये संघर्ष की वीर गाथा हमें आज भी मातृभूमि के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर देने की प्रेरणा देती है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान एटा में मेडिकल कालेज का नाम वीरांगना अवंती बाई लोधी के नाम पर करने की घोषणा करते हुए कहा कि जिस राष्ट्रीय विचारधारा को जुड़ करके आप अपने महापुरूषों का स्मरण कर रहे है, वास्तव में उन्होंने अपना पूरा जीवन त्याग और बलिदान के उस काल खण्ड में एक ऐसा आर्दश प्रस्तुत किया कि देश का हर नागरिक देश के आजादी के लिए हो रहे संघर्ष के लिए खुद को तैयार कर सका।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस व उसके सहयोगी दल आज राजनीति में किस हद तक पहुंच चुके है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के नेताओं के जिस प्रकार के बयान आते है, लोकतंत्र-देश और समाज के बारे में, ऐसे बयान बहुत खतरनाक संकेत हम सब को करते है। भारत की एकता और अखण्डता को चोट पहुंचाने वाले नक्सलवादी संगठनों को यह लोग खुलकर समर्थन कर रहे है।
जनसंघ और भाजपा की ताकत रहा है लोधी समाज
वहीं इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि पहले जनसंघ और फिर भाजपा को मजबूत करने में लोधी समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि एटा के बाबू हिम्मत सिंह भी जनसंघ के अध्यक्ष रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पिछड़ा वर्ग खासकर लोधी समाज के लोग हमेशा से जनसंघ और भाजपा की ताकत रहे। उन्होंने कहा कल्याण सिंह के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग के लोगों ने एकजुट होकर प्रदेश भाजपा की सरकार बनाने का काम किया। लोधी समाज भाजपा का स्थायी साथी रहा है। पार्टी राजनैतिक रूप से चाहे कमजोर रही हो या मजबूत लोधी समाज ने कभी भी भाजपा का साथ नहीं छोड़ा।
यह भी पढ़ें- पिछड़ा वर्ग की बैठक में डिप्टी सीएम ने दिया नारा, “विश्वास करो तुम मोदी पर…
प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि सभी लोग पूरे संकल्प के साथ मिशन 2019 के तहत लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाये। उन्होंने कहा कि 2014 की लोकसभा चुनावों में और फिर 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को ऐतिहासिक विजयी दिलाने में पिछड़े वर्ग के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
मोदी रोको प्रतियोगिता में लगा है विपक्ष
इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मिशन 2019 के लोकसभा के चुनावों का बिगुल बज चुका है। प्रदेश में सपा-बसपा व कांग्रेस की तिकड़ी और प्रदेश के बाहर कांग्रेस का कुनबा व पूरा विपक्ष मोदी रोको प्रतियोगिता में जुटा हुआ है, जिसमें वह बार-बार फेल हो रहा है और वे एक बार फिर 2019 में फेल होंगे। उन्होंने कहा पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव, गरीब, और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर उनके कल्याण के लिए काम कर रहे है।
महापुरुषों के नाम पर बनेंगी सड़कें
वहीं डिप्टी सीएम ने वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी को याद करते हुए आज घोषणा की कि लोधी समाज की मांग पर रानी अवंती बाई के नाम के साथ-साथ अन्य महापुरूषो के नाम पर भी प्रदेश में सड़कों का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए महापुरूषो का कोई जाति-धर्म नहीं होता बल्कि महापुरुष सिर्फ महापुरुष होता है। इसलिए हम अभी कई अन्य और महापुरुषों के नाम पर भी सड़कों का निर्माण कार्य करायेंगे।
यह भी पढ़ें- आतंकियों पर लगे मुकदमें वापस लेने की अखिलेश सरकार ने की थी भरपूर कोशिश: महेंद्र पाण्डेय
बैठक को कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यमंत्री संदीप सिंह, सांसद राजवीर सिंह, अध्यक्ष समाज कल्याण निर्माण निगम बीएल वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद, प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा सांसद राजेश वर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सह प्रभारी बृज बहादुर जी, अनीता राजपूत, देवेन्द्र प्रताप सिंह, विपिन वर्मा, डीसी वर्मा, किशनलाल राजपूत समेत अन्य लोग मौजूद रहें।