योगी के जन्‍मदिन पर समर्थकों ने 46 किलों का बनवाया लड्डू

शिक्षक भर्ती आर्थिक आरक्षण

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर सूबे की राजधानी में जोरदार तैयारी की गई है। हालांकि नाथ संप्रदाय के होने के कारण योगी आदित्यनाथ अपना जन्मदिन नहीं मनाते, लेकिन समर्थकों उनके जन्‍मदिन को समारोह के तौर पर मनाया गया।

योगी के 46वें जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ में उनके समर्थकों ने 46 किलो का लड्डू बनवाया, जिसे प्रसाद के तौर पर उनकी तस्वीर पर चढ़ाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की गई। वहीं इस अवसर पर भगवा रंग के गुब्बारे सजाए गए और लंगर में सभी को प्रसाद भी वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें- चार साल पूरे होने पर सीएम योगी और महेंद्र पाण्‍डेय ने बताया मोदी सरकार का गुडवर्क, आप भी जानें

सीएम के 46वें जन्मदिन पर मंगलवार को बधाई देने वालों का तांता लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीटर पर बधाई देते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के कर्मठ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तर प्रदेश को तरक्की के मार्ग पर ले जाने के लिए योगी जी का प्रयास बेहतर साबित हो रहा है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीनव की कामना करता हूं।

इसके साथ ही डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा, राजनाथ सिंह, अमित शाह के साथ ही पार्टी के अन्‍य दिग्‍गज नेताओं ने भी ट्वीटर पर योगी को बधाई दी। इस मौके पर कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से योगी को शुभकामनाएं दी। इसके अलावा सीएम आवास पर भी कई नेता उन्हें बधाई देने के लिए सुबह-सुबह फूलों का गुलदस्ता लेकर पहुंचे।

वहीं, यूपी के ग्राम विकास मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल और विजय बहादुर पाठक सुबह सीएम आवास पहुंचे। योगी आदित्यनाथ को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें- सपा के बाद बीएड टीईटी अभ्‍यर्थियों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, बढ़ सकती है योगी सरकार की मुश्किलें

लखनऊ के अलावा मेरठ में भी आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया गया। उनके जन्मदिन समारोह में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के साथ मुकुन्दी देवी कार्यालय में भाजपा विधायक विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल तथा पूर्व महापौर डाक्टर सोमेन्द्र तोमर के साथ कई कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी ट्वीटर के माध्‍यम से बधाई देने वालों को धन्‍यवाद दिया।