राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए BJP के जय प्रकाश निषाद ने किया नामांकन’ CM व डिप्‍टी सीएम रहें मौजूद

जय प्रकाश निषाद

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव में आज नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद ने विधान भवन स्थित पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में चुनाव अधिकारी एवं विशेष सचिव विधान सभा बृजभूषण दुबे के सामने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

यह उपचुनाव समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के बाद खाली हुई सीट के लिए किया जाना है।

निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सभा की इस खाली सीट के लिए निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तिथि थी। नामांकन पत्र की जांच कल दिनांक 14 अगस्त को की जाएगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 अगस्त अपराह्न तीन बजे तक है।

नामांकन से पहले आज पूर्वान्‍ह भाजपा विधानमंडल दल कार्यालय में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राज्यसभा सदस्य प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद को माला पहनाकर बधाई व शुभकामनायें दी।

यह भी पढ़ें- राज्‍यसभा सदस्‍य व पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन, मुलायम के साथ मिलकर रखी थी सपा की नींव

नामांकन के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वित्‍त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कृषि मंत्री, सूर्य प्रताप सिंह शाही, महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह, श्रम मंत्री, स्वामी प्रसाद मौर्य, स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री, नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, ग्राम्य विकास राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, विधायक सुरेश तिवारी एवं अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- सांसद अमर सिंह का सिंगापुर के अस्‍पताल में निधन, मौत के कुछ घंटें पहले किए थे ये दो Tweet