EVM पर उठ रहें सवालों के बीच चुनाव आयोग ने बनाया रिमोट वोटिंग सिस्टम, देश में कहीं से भी पड़ जाएगा वोट

चुनाव आयोग

आरयू वेब टीम। जहां देश में बड़ी संख्‍या में लोग ईवीएम पर संदेह जताते हुुए उसको बैन कर बैलेट पेपर से वोटिंग कराने की मांग कर रहें हैं। वहीं चुनाव आयोग ने मतदान के लिए एक नया प्रयोग शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग ने प्रवासी श्रमिकों और छात्रों के लिए दूरस्थ मतदान को सक्षम करने के लिए एक प्रोटोटाइप विकसित किया है।

चुनाव आयोग ने 16 जनवरी को सभी पार्टियों के लिए इसका लाइव डेमो भी रखा है। ईसी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उसने प्रवासियों के गृह निर्वाचन क्षेत्रों के बाहर मतदान केंद्रों पर मतदान को सक्षम करने के लिए एम3 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) बनाई है।

यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्या ने उठाएं EVM पर सवाल, बैलेट पेपर की वोटिंग में सपा ने जीती 304 सीटें, हुआ है बड़ा खेल

ईसीआई ने प्रदर्शन के लिए आठ मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और 57 राज्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। चुनाव आयोग ने गुरुवार को बताया कि घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए मल्टी कॉन्सिट्यूएंसी रिमोट ईवीएम तैयार की है।

यह भी पढ़ें- जयंत चौधरी का आरोप, चुनाव प्रचार थमने के बाद भी EC के नियमों की धज्जी उड़ा जारी रही BJP

ये एक सिंगल रिमोट पोलिंग बूथ से 72 निर्वाचन क्षेत्रों को संभाल सकती है। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से 31 जनवरी तक इस वोटिंग सिस्टम को लेकर अपनी राय देने को कहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह विचार कम मतदान प्रतिशत के मुख्य कारणों, शहरी, युवा उदासीनता, और प्रवासियों की मतदान करने में असमर्थता को संबोधित करने के लिए था।

यह भी पढ़ें- ममता ने भाजपा पर लगाया वोट लूटने का आरोप, उठाई EVM जांच की मांग, कांग्रेस के साथ 2024 का चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई

ईसीआई ने कहा कि वह घरेलू प्रवासियों के लिए उनके निवास स्थान से बहु-निर्वाचन क्षेत्र के दूरस्थ मतदान के लिए तैयार है। बयान में कहा गया है, “ईवीएम का यह संशोधित रूप एक रिमोट पोलिंग बूथ से 72 कई निर्वाचन क्षेत्रों को संभाल सकता है।

यह भी पढ़ें- #UPElection: चौथे चरण के मतदान में EVM में मिली फेवीक्विक, तो कही भाजपा के पक्ष में जबरदस्‍ती मतदान कराने का आरोपयह भी पढ़ें-