संजय सिंह के बाद आम आदमी पार्टी विधायक की बढ़ी मुश्किल, अमानतुल्लाह खान के घर ED ने मारा छापा

अमानतुल्लाह खान
अमानतुल्लाह खान के घर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी।

आरयू वेब टीम। राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किल बढ़ गई है। मंगलवार को विधायक के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक केस में केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह छापेमारी की है।

ईडी की इस कार्रवाई के दौरान आप विधायक के घर से किसी को बाहर और अंदर आने-जाने नहीं दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर आप विधायक के घर के बाहर सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं। अमानतुल्लाह खान ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। एक केस में एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था।

यह भी पढ़ें- कोर्ट ने ED को दी संजय सिंह की पांच दिनों की रिमांड तो आप सांसद ने कहा, अडानी के नौकर से नहीं डरता, जितना अत्‍याचार करना है करे

बताया जा रहा है कि दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) की ओर से अमानतुल्लाह खान पर दर्ज के आधार पर ईडी ने कार्रवाई की शुरुआत की है। यह मामला दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती अनियमितता से संबंधित है, जिसके अमानतुल्लाह चेयरमैन हैं। ईडी ने दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दायर एफआइआर और केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दायर एक अन्य एफआइआर के आधार पर कार्रवाई शुरू की है।

ये मामला दिल्ली वक्फ बोर्ड के भीतर अवैध नियुक्तियों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है, जिसमें आप नेता अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए उन्होंने 32 लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती किया था।

ये भी आरोप था कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में आप विधायक ने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया था। इसके अलावा, अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराये पर दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने बोर्ड के धन का भी दुरुपयोग किया है, इसमें दिल्ली सरकार से मदद अनुदान शामिल है।

यह भी पढें- संजय सिंह के आवास पर ED के छापे से नाराज AAP कार्यकर्ताओं का लखनऊ में प्रदर्शन, पुलिस से धक्‍का-मुक्‍की