एशिया कप में भारत ने दी पाकिस्तान को पटखनी, पांच विकेट से हराया

भारत पाकिस्‍तान मैच

आरयू वेब टीम। एशिया कप के दूसरे मुकाबले में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम को 19.5 ओवर में महज 147 रनों पर सिमटा दिया।

मैच की दूसरी पारी भी काफी रोमांचक दिखी, जिसमें अंतिम ओवर तक गए मैच के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने सिर्फ पांच विकेट खोकर 148 रन बनाकर जीत हासिल कर दी। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।

फिलहाल एशिया कप के अपने पहले ही मैच में सबसे बड़े प्रतिद्वंदी को हराने के कारण भारतीय टीम की काफी सराहना हो रही है। भारत के कई बड़े शहरों में मैच के लाइव टेलीकास्ट की स्क्रीनिंग की गई, वहीं जीत के साथ ही आतिशबाजी भी की गई।

यह भी पढ़ें- एशिया कप से पहले भारत को बड़ा झटका, हेड कोच राहुल द्रविड़ मिले कोरोना संक्रमित

भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर के अपने स्पैल में 26 रन देकर चार कीमती विकेट चटकाए। एक बार ऐसा मौका भी आया जब महसूस हो रहा था कि भुवनेश्वर कुमार हैट्रिक ले सकते हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को तीन सफलताएं मिली। जिसमें मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद और खुशदिल शाह का विकेट शामिल है। वहीं अर्शदीप ने दो और आवेश खान ने एक विकेट चटकाया।

यह भी पढ़ें- पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता अपना पहला गोल्ड मेडल