बेटे अदीब ने सीतापुर जेल में की आजम खान से मुलाकात, बयां किया पिता का दर्द

अदीब आजम
जेल में आजम खान से मिलने पहुंचे अदीब।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पुत्र व पूर्व सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के फर्जी प्रमाणपत्र मामले में जेल भेजे गए पूर्व सांसद आजम खान से मंगलवार को उनके बड़े बेटे अदीब ने मुलाकात की। सामान्य रूप से वह सीतापुर जेल पहुंचे और अपने पिता का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने मीडिया से लगभग दूरी बनाए रखी।

सूत्रों की मानें तो इस दौरान आजम से उन्होंने घर के बारे में अधिक बातें की। जेल से बाहर निकलने के बाद अदीब ने मीडिया से दूरी बनाते हुए कहा कि उनके पिता जेल में ठीक हैं। जेल तो जेल ही है…। वहां आराम तो संभव नहीं है।

जेल अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि आजम के बेटे के साथ पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ओमेंद्र और फरहान ने भी जेल नियमों के तहत आजम खान से मुलाकात की है। इस माह आजम खान से उनके परिवार के लोगों और करीबियों ने चार मुलाकातें की हैं।

यह भी पढ़ें- जन्म प्रमाणपत्र मामले में आजम खान व पत्नी-बेटे को कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

दरअसल सजा सुनाए जाने के बाद आजम खान को जिला कारागार शिफ्ट कर दिया गया था। उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम हरदोई कारागार में बंद हैं। मंगलवार को उनके बड़े बेटे अदीब ने जेल के नियमों के हिसाब से पिता आजम खान से मुलाकात की। अपने पिता से उनकी ये दूसरी मुलाकात थी।

यह भी पढ़ें- जेल पहुंचे अजय राय से नहीं मिले आजम खान, तो कांग्रेस नेता ने साधा योगी सरकार पर निशाना

हाथ में मोहर लगवाने के बाद अदीब व रामपुर से आए दो अन्य नेता झोले में जरूरी सामान लेकर जेल के अंदर प्रवेश कर गए। इस दौरान अन्य मुलाकात करने वाले लोग भी लाइन में लगे थे। करीब एक घंटे तक अदीब ने आजम से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें- रामपुर जेल से शिफ्ट करने पर बोले आजम खान, हो सकता है हमारा एनकाउंटर, अब्‍दुल्‍ला की भी बदली जेल