आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी में फहराया 220 फीट ऊंचा तिरंगा, PM-CM पर लगाया तानाशाही का आरोप

आजम खान ने फहराया तिरंगा
ध्‍वजारोहण के बाद बच्‍चों के साथ मौौजूद आजम खान।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/रामपुर। 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने सोमवार को रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी में तिरंगा फहराया, जोकि देश के चंद सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज (220 फीट) में शुमार है। साथ ही वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए आजम खान ने तानाशाह हिटलर का जिक्र कर बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तानाशाही का आरोप लगाया।

आजम खान ने कहा है, “तानाशाह कितना भी ताकतवर क्यों ना हो, कितना भी जालिम क्यों ना हो, एक दिन उसका अंत हो जाता है और फिर अपने को सर्वश्रेष्ठ मानने वाला खुद अपने ही लोगों में घृणा का पात्र बन जाता है, उसके अपने ही लोग उसे याद भी करना नहीं चाहते।” सपा नेता ने आगे कहा कि “बहुत तेजी से वक्त गुजरता है, आने वाले वक्त का तो डर होता है, लेकिन गुजरा हुआ वक्त सिर्फ यादें छोड़ जाता है, कुछ अच्छी भी होती हैं, बुरी भी होती हैं।

आजम खान ने कहा कि देखना यह होता है कि हमारे अंदर कुववते बर्दाश्त कितनी है और हम किसी ऊंचे पहाड़ के सामने खड़े होकर अपने आप को कितना बोना महसूस करते हैं, जबकि पहाड़ ऊंचा नहीं होता है। पहाड़ कभी भी गिराया जा सकता है, कल भी इंसान ही ऊंचा था, आज भी इंसान ऊंचा है और कल भी इंसान ही ऊंचा रहेगा।” उन्होंने कहा कि लोगों की सोच गलत हो सकती है और बहुत से लोग जो एहसास-ए-कमतरी में जिंदा रहते हैं वह उसी एहसास-ए-कमतरी के साथ खत्म हो जाते हैं। तारीख उन्हें कभी भी याद नहीं रखती।

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश ने किया दस लाख नौकरियों के साथ रोजगार का ऐलान

आजम ने आगे कहा कि “जब मैं जर्मनी में था, तो मैंने एक शोरूम में हिटलर का जिक्र किया था, वो दुकानदार अपना सामान बेचने के बजाय अंदर चला गया और वापस नहीं आया। मैंने पूरी जर्मनी में कहीं हिटलर की तस्वीर या उसका स्टेचू नहीं देखा। वह हिटलर जो यह कहता था कि हम पूरी दुनिया पर राज करने के लिए पैदा हुए हैं और हमारी ही कौम सबसे आला और अफजल है। आज पूरी दुनिया उस सोच और उस शख्स के नाम से अपने आपको बहुत दूर रखती है। यहां तक कि उसका अपना वतन उसको याद नहीं करना चाहता।”

यह भी पढ़ें- अखिलेश का आरोप तिरंगा यात्रा के बहाने दंगा भी करवा सकती है भाजपा, सतर्क रहें