आजमगढ़ से अखिलेश तो रामपुर से आजम लड़ेंगे चुनाव, सपा के 40 स्‍टार प्रचारकों में मुलायम का नाम नहीं

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। तमाम अटकलों के बाद रविवार को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की की सपा ने घोषणा कर दी है। वहीं रामपुर से आजम खान के भी चुनाव लड़ने का आज सपा ने ऐलान कर दिया है।

दूसरी ओर आज अपने दो दिग्‍गज उम्‍मीदवारों की घोषणा करने से पहले सपा ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अपने स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट भी जारी कर दी है। इस लिस्‍ट में जहां पहले नंबर पर अखिलेश यादव का नाम है, वहीं दूसरे नंबर पर उनके चाचा रामगोपाल यादव को अहमियत दी गयी है। जबकि तीसरे पर आजम खां, चौथे पर जया बच्‍चन व पांचवें पर डिंपल यादव का नाम है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के मुलायम-अखिलेश सहित सात दिग्‍गजों की लोकसभा सीट छोड़ने पर भड़की मायावती, BJP को हराने को लेकर भी कह दी ये बड़ी बात

चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि 40 स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट में मुलायम सिंह यादव को किसी भी नंबर पर जगह नहीं मिल सकी है। जानकार बताते है कि सपा के गठन होने के बाद से लोकसभा का ये पहला चुनाव होगा जिसमें सपा के स्‍टार प्रचारक के रूप में उसके ही संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं है।

नीचें देखें स्‍टार प्रचारकों की पूरी लिस्‍ट-

सपा के स्टार प्रचारक

सपा के स्टार प्रचारक

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की दो लिस्‍ट, मैनपुरी से लड़ेगें मुलायम, इन उम्‍मीदवारों के नाम भी हुए फाइनल