लखनऊ में तेज रफ्तार बस ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला, मासूम बहनों की मौत, पिता व भाई समेत पांच घायल

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बेकाबू हुई सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस ने फुटपाथ पर सो रहे सात लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो मासूम बहनों की मौत हो गयी। जबकि बहनों के पिता व छोटे भाई समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं जानकीपुरम पुलिस ने बस के नीचे दबे लोगों को निकालकर अस्‍पताल पहुंचाया। जहां भर्ती पांच में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर भागने में सफल रहा। जानकीपुरम पुलिस फरार ड्राइवर का पता लगा रही है। घटना के पीछे चालक के नशे या नींद में होने की वजह बतायी जा रही है। हालांकि कुछ लोग बस के ब्रेक फेल होने व बस के सामने एकाएक वाहन आने को भी इस‍के लिए जिम्‍मेदार बता रहे थे।

फुटपाथ

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात दिल्‍ली से सवारियों को लेकर प्राइवेट बस (यूपी 43 टी 8151) फैजाबाद जा रही थी। सुबह करीब छह बजे बस जानकीपुर क्षेत्र में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज पर पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार बस से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित बस सड़क किनारे बने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रौंदते हुए फुटपाथ पर ही लगे बिजली के खंभों से टकराकर रूक गयी।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: सो रहे तीन मासूम भाई-बहनों को डंपर ने रौंदा, मौत, मां सहित दो बच्‍चे घायल

हादसे के बाद सवारियों और सड़क पर चल रहे लोगों में चीख-पुकार मच गयी। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को देने के साथ ही राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इस बीच मौके पर जानकीपुरम पुलिस के अलावा अन्‍य थानों की पुलिस व एएसपी टीजी अमित कुमार व पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जनता की सहायता से बस के नीचे दबे तीन मासूम भाई-बहनों समेत सात लोगों को निकालकर ट्रामा सेंटर पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- चालक कर रहा था मोबाइल पर बात तभी डिवाइडर से टकराकर पलट गयी बस, दो दर्जन यात्री घायल

फुटपाथ

जहां हादसे में घायल दिनेश की बेटी पूजा (छह साल) व खुशबू (12 वर्ष) को डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दिेनश व उसके चार साल के बेटे करन के अलावा हादसे में घायल हसनगंज क्षेत्र निवासी अकरम (40 वर्ष), बब्‍लू (20 वर्ष) व 30 वर्षीय एक अज्ञात युवका को भर्ती कर इलाज शुरू किया।

इंस्‍पेक्‍टर जानकीपुरम मोहम्‍मद अशरफ ने बताया बस बस गोंडा निवासी अनिल कुमार पाठक की है। बस चालक से जानकारी जुटाकर चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहें हैं।

रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को नहीं मिला संभलने का मौका

वहीं मौके पर जुटे प्रत्‍यक्षदर्शियों ने हादसे की भयावहता को बयान करते हुए बताया कि जिस समय घटना हुई अधिकतर लोग सो रहे थे, जबकि कुछ लोग जाग भी रहे थे। हालांकि बस इतनी तेजी से फुटपाथ पर चढ़ी की किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने क्रेन की सहायता से घंटों की मशक्‍कत के बाद बस को फुटपाथ से हटाकर यातायात समान्‍य कराया।

दिनेश जहां करता था पेट पालने का इंतजाम, वहीं से मिला कभी नहीं भरने वाला जख्‍म

वहीं पान मसाला बेचकर परिवार चलाने वाले दिनेश को हादसे ने सबसे गहरा जख्‍म दिया है। इस हादसे में जहां उसकी दो मासूम बेटियों को उससे हमेशा के लिए दूर कर दिया। वहीं अपने चार साल के बेटे के साथ अब वो खुद अस्‍पताल में मौत से जंग लड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर: सड़क हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत, CM योगी ने की परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा

______________________________________________________________

प्रत्‍यदर्शियों के अनुसार घटना के समय एक वाहन के सामने आने के चलते चालक ने उसे बचाने की कोशिश की थी, हालांकि बस की स्‍पीड तेज होने के चलते अनियंत्रित हुई बस फुटपाथ पर चढ़ गयी जिसके चलते हादसा हो गया। ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस उसकी तलाश कर रही हे। साथ ही घटना से जुड़े अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी जांच की जा रही है। अमित कुमार, एसपी टीजी