चालक कर रहा था मोबाइल पर बात तभी डिवाइडर से टकराकर पलट गयी बस, दो दर्जन यात्री घायल

बस पलट गयी
दुर्घटना में पलटी बस।

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। प्राइवेट बस चालक की लापरवाही के चलते बुधवार को पारा इलाके में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गयी। पारा कोतवाली के पास आज यात्रियों से भरी एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। एक्सिडेंट में दो दर्जन से ज्‍यादा यात्री घायल हुए हैं, जिन्‍हें ट्रॉमा सेंटर और लोकबंधु अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश कर रही है।

बिहार से जा रही थी दिल्‍ली

बताया जा रहा है कि बिहार के बरगाछी से यात्रियों को लेकर प्राइवेट बस (संख्‍या यूपी 51 एटी 6694) दिल्‍ली जा रही थी। बुधवार को पारा कोतवाली के करीब पहुंचने पर तेज रफ्तार बस से चालक का नियंत्रण हट गया और बस डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर पलट गयी।

यह भी पढ़ें- हॉलीवुड मूवी की तरह बस में बैठी महिला का सिर धड़ से उखड़कर हुआ अलग, कांप उठी देखने वालों की रूह

दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। पास में ही कोतवाली होने के चलते चंद मिनटों में मौके पर पहुंची पारा पुलिस ने रहागीरों व आसपास के लोगों की सहायता से बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकालकर लोकबंधु और ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां करीब दो दर्जन घायलों का इलाज चल रहा है।

वहीं यात्रियों ने बताया कि बस का चालक बार-बार मोबाइल पर बात कर रहा था, इसी के चलते वह बस पर काबू नहीं रख सका और हादसा हो गया। यात्रियों की तहरीर पर पारा पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बस को अपने कब्‍जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- ड्राइवर की लापरवाही से इंजीनियरिंग कॉलेज की बस पलटी, दर्जन भर छात्र घायल