राहुल की मोदी सरकार से मांग, “मास्‍क, सैनिटाईजर किए जाएं टैक्‍स फ्री, गरीबी-बीमारी से जूझ रही जनता से GST वसूलना है गलत”

डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना वायरस के कहर से बाचाव में इस्‍तेमाल होने वाले उपकरण पर अच्‍छी-खासी जीएसटी वसूली जा रही है। इसे लेकर सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार से मांगी की है कि महामारी के उपचार से जुड़े सभी छोटे-बड़े उपकरण को जीएसटी मुक्‍त किया जाए।

राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 के इस मुश्किल वक्‍त में हम लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस महामारी के उपचार से जुड़े सभी छोटे-बड़े उपकरण जीएसटी मुक्त किए जाएं। उन्‍होंने आगे कहा कि बीमारी और गरीबी से जूझती जनता से सैनीटाईजर, साबुन, मास्क, दस्ताने आदि पर जीएसटी वसूलना गलत है। साथ ही ये भी कहा कि #GSTFreeCorona मांग पर हम डटे रहेंगे।

यह भी पढ़ें- #Coronavirus: राहुल का प्रधानमंत्री से सवाल, “WHO की सलाह के बाद भी वेंटिलेटर, मास्क के निर्यात की अनुमति सरकार ने क्यों दी?”

साथ ही राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कोविड-19 में इस्‍तेमाल करने वाले उपकरणों पर लगने वाली जीएसटी की लिस्‍ट भी पोस्‍ट की है। लिस्‍ट में सेनेंटाइजर पर 18 प्रतिशत, मास्‍क पर पांच प्रतिशत, लिक्‍विड़ हैंडवॉश पर 18 प्रतिशत, डायग्नोस्टिक टेस्ट किट पर पांच प्रतिशत, ब्लड टेस्ट स्ट्रिप्स पर 12 प्रतिशत, मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन हाइड्रोपराक्साइड 12 प्रतिशत, फर्निचर हॉस्पिटल बेड आदि पर 18 प्रतिशत, कोविड-19 में इस्‍तेमाल की जानें वाली दवाओं पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने की बात दर्ज है।

यह भी पढ़ें- मास्‍क बनाती हुई 72 वर्षीय चमन रावत का वीडियो पोस्‍ट कर प्रियंका ने कहा, गरीबों की सेवा ही सच्चा मानव धर्म