मास्‍क बनाती हुई 72 वर्षीय चमन रावत का वीडियो पोस्‍ट कर प्रियंका ने कहा, गरीबों की सेवा ही सच्चा मानव धर्म

मैपिंग

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच सरकार समेत तमाम विशेषज्ञ, लोगों को मास्‍क लगाने की सलाह दे रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 72 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता चमन रावत द्वारा जरूरतमंदों को मास्‍क बांटने पर उनकी तारीफ की है।

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से किए ट्वीट में इलाहाबाद की कांग्रेस कार्यकर्ता चमन रावत की मास्‍क बनाते हुए एक वीडियो पोस्‍ट कर उनके जज्बे को सलाम किया। साथ ही उन्‍होंने अपने ट्वीट में कहा कि, ‘चमन रावत (72) वर्ष की उम्र में भी अपने हाथों से मास्क बनाकर इलाहाबाद में जरूरतमंदों में बांट रही हैं।’ उन्होंने कहा कि इस महामारी में गरीबों की सेवा ही सच्चा मानव धर्म है। जनसेवा व राहत कार्यों में लगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुझे गर्व है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार सहित राज्‍य सरकारों ने जनता से लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद भी मास्‍क का इस्‍तेमाल करने का आग्रह किया है। साथ सरकार ने ये भी स्‍पष्‍ट कर दिया है जनता चाहे तो घर में बने मास्‍क का भी उपयोग कर सकती है।

यह भी पढ़ें- गरीबों को राशन, किसानों को भुगतान व मजदूरों की आर्थिक सहायता के लिए प्रियंका ने सीएम योगी को लिखा पत्र

बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। रविवार सुबह केजीएमयू लैब से प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में 46 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें आगरा के 45 और लखनऊ का एक मरीज शामिल है। इस तरह प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1020 हो गई है, जबकि सूबे के 49 जिले संक्रमण से प्रभावित हुए हैं जिनमें से पांच जिलों में सभी मरीज ठीक हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का PM मोदी से सवाल, लॉकडाउन के दौरान क्यों जारी थी रेलवे टिकट की बुकिंग, मजदूरों को घर भेजने कि मांग भी उठाई