देश में और तेज हुई कोरोना की रफ्तार, एक दिन में मिले 35,871 नए संक्रमित, 172 की मौत

तेज हुई कोरोना की रफ्तार
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना वायरस का कहर थमता नजर नहीं आ रहा। इस साल एक दिन में सबसे अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 35,871 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,74,605 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में वायरस से संक्रमित 172 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,59,216 हो गई है।

फिलहाल देश में कोराना एक्टिव मामलों की संख्या 2,52,364 है। बीते 24 घंटे में इस संक्रमण से 17,741 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,63,025 हो गई है। देश में लगातार सातवें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे पहले 13 दिसंबर 2020 को 24 घंटे में कोविड-19 के 30,254 नए मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना ने इस साल फिर तोड़ा रिकॉर्ड, संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या में भी भारी इजाफा

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में वायरस संक्रमित मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है। वहीं कोविड-19 से देश में मृत्यु दर 1.39 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभीतक जिन लोगों की देश में कोरोना से मौत हुई है, उसमें से 70 फीसदी से ज्यादा मरीज अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।

वहीं देश में कुल 3,71,43,255 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। भारत में एक मार्च 2021 से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान राउंड-2 की शुरुआत हुई थी। जिसके तहत 60 वर्ष के पार और 45 साल से अधिक उम्र के लोग जो किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उनका टीकाकरण किया जा रहा है। इससे पहले देश में 16 जनवरी 2021 से कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले राउंड की शुरुआत हुई थी। जिसमें हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- सावधान: यूपी में एक दिन में बढ़े कोरोना के 50 प्रतिशत नए संक्रमित