आजम खान का स्कूल खाली कराने का नोटिस देने पहुंचे अधिकारी, अभिभावकों ने जमकर किया विरोध

रामपुर पब्लिक स्कूल
विरोध के लिए मौके पर जुटे अभिभावक।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व राष्ट्रीय महा​सचिव आजम खान के जौहर ट्रस्ट को लीज पर मिली जमीन को खाली कराने का प्रशासन ने नोटिस दिया है। इसके बाद रविवार को शिक्षा विभाग की टीम रामपुर पब्लिक स्कूल पहुंची। इस दौरान मौके पर मौजूद अभिभावकों ने जमीन खाली कराने का जमकर विरोध किया। उनका कहना था कि योगी सरकार के बदले की राजनीत के चलते उनके बच्‍चों के भविष्‍य से खिलवाड़ किया जा रहा है।इस दौरान अभिभावकों की अधिकारियों से बहस भी हुई। अधिकारियों ने बताया कि स्कूल संचालकों को नोटिस दे दिया गया है। मौके की स्थिति देखने आज गए थे।

योगी सरकारी ने जौहर ट्रस्ट को दी गई जमीन की लीज खत्म कर दी थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाकर इसे खाली करवाने के लिए आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए थे। तीन नवंबर को शिक्षा विभाग ने आजम खान के जौहर ट्रस्ट संचालकों से सात दिन में जमीन को खाली करने का नोटिस जारी किया था।

जिसमें चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि इस जमीन पर बने निर्माण से किसी भी तरह की छेड़छाड़ या फिर उसके स्वरूप में कोई परिवर्तन करने की कोशिश की गई तो कार्रवाई की जाएगी। नोटिस आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल गर्ल्स विंग पर चस्पा भी किया गया है।

योगी सरकार ने सपा शासन में आजम खान के जौहर ट्रस्ट को तोपखाना रोड स्थित शिक्षा विभाग की जमीन और भवन को 30 साल की लीज पर दिया था। जिस पर सपा सरकार में ट्रस्ट की ओर से रामपुर पब्लिक स्कूल (गर्ल्स विंग) खोल दिया गया था।

यह भी पढ़ें- आजम खान को लगा बड़ा झटका, जौहर ट्रस्‍ट से जमीन वापस लेगी योगी सरकार

इसके साथ ही इस जमीन पर दारुल आवाम (सपा कार्यालय) भी बनाया गया था। आरोप है कि ये सब लीज की शर्तों का उल्लंघन करते हुए किया गया था। इसकी शिकायत भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने शासन से की तो शासन ने जांच करवाई। इसके बाद डीएम ने रिपोर्ट शासन को भेज दी। जिस पर मंगलवार को योगी कैबिनेट ने लीज को निरस्त कर दिया था।

यह भी पढ़ें- रामपुर जेल से शिफ्ट करने पर बोले आजम खान, हो सकता है हमारा एनकाउंटर, अब्‍दुल्‍ला की भी बदली जेल