यूपी: पातालकोट एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

पातालकोट एक्सप्रेस

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/आगरा। आगरा जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां ट्रैक पर दौड़ती पातालकोट एक्सप्रेस की बोगियों में अचानक आग लग गई। घटना के बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया। इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और बोगी में से यात्री कूद कर भागे। रेलवे समेत स्थानीय प्रशासन के अधिकारी स्थिति को काबू करने में जुट गए।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के पास ग्वालियर की ओर भांडई रेलवे स्टेशन के आउटर पर हुआ। बताया गया है कि पातालकोट एक्सप्रेस फिरोजपुर से सिवनी जा रही थी। तभी भांडई के पास ट्रेन की दो बोगियों अचानक आग लग गई। ट्रेन रोककर सभी यात्रियों को उतार लिया गया। इस दौरान दो दर्जन यात्री झुलस गए या उन्हें हल्की चोटें आई हैं। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। ट्रेन में आग लगने की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपीएफ समेत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- राजधानी में ट्रेन की बोगी पटरी से उतकर क्षतिग्रस्‍त, यात्रियों में मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा

बताया गया है कि कैंट से आठ किलोमीटर दूर भांडई रेलवे स्टेशन को पार करते ही ट्रेन की जनरल बोगी में तेज धमाका हुआ। इसके बाद धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं। यात्रियों का दम घुटने लगा। उनमें भगड़द और चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोका। कंट्रोल रूम को जानकारी दी।
आग ट्रेन के दो डिब्बों में लगी है, लेकिन आग से चार अन्य डिब्बे भी प्रभावित हुए हैं।

राहत कर्मियों ने इन सभी बोगियों को अलग कर दिया है। बोगियों के अलावा आग से नुकसान का सही आंकड़ा सामने नहीं आया है। ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और कोच को अलग कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ से रामेश्‍वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में लगी भीषण आग, नौ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल