बिहार में बर्निंग ट्रेन बनी डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, जेनरेटर कोच में लगी आग

ब्रह्मपुत्र मेल
ट्रेन में लगी आग।

आरयू वेब टीम। दिल्ली से डिब्रुगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन ब्रह्मपुत्र मेल में शनिवार को आग लग गई है। बोगी में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी। घटना बिहार के भागलपुर-पटना रेलखंड पर जमालपुर जंक्शन के पास हुई है। आग लगने के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।

घटना उस समय हुई, जब ट्रेन जमालपुर स्टेशन से रवाना होकर पटना होते हुए दिल्ली जा रही थी। जमालपुर-दशरथपुर के बीच सारोबाग रेलवे हॉल्ट के समीप आग लगने की जानकारी ट्रेन के गार्ड को लगी और ट्रेन को रोक दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे रेल महकमे में अफरा-तफरी मच गयी। बाद में जेनरेटर बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस में धुआं भरने हड़कंप, बाराबंकी स्टेशन पर कराई गई ट्रेन खाली

साथ ही सूचना पाकर मौके पर पहुंची जमालपुर आरपीएफ, जीआरपी और संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। हांलाकि आधिकारिक तौर पर आग लगने के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें- बिहार: मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस में लगी आग, एक की मौत, दर्जनभर घायल

वहीं, आग से क्षतिग्रस्त हुई बोगी को अलग कर फिलहाल ब्रह्मपुत्र मेल को दशरथपुर से रवाना कर दिया गया। माना जा रहा है कि जेनरेटर बोगी में शॉर्टसर्किट के कारण आग लगी। हादसे में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- महोबा के पास इंटरसिटी के इंजन में लगी आग, कूदकर भागे यात्री