आरयू वेब टीम। बिहार के पूर्णिया में सोमवार तड़के एक हादसा हो गया है। मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी की जा रही एक बस डिवाइडर से जा टकराई। टकराव इतना तेज हुआ कि बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक की मौत और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक मृत महिला की पहचान हुई है, जिसका नाम वनीता देवी है। हालांकि स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार आ रही बस डिवाइडर से जाकर टकरा गयी और बस में आग लग गयी। जिसके बाद देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी। मुजफ्फरपुर से रविवार की रात खुली न्याय रथ बस पूर्णिया बस स्टैंड के पास पहुंची ही थी कि दुर्घटना हो गयी।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: रोडवेज की बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 30 यात्री
सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया। आग बुझते ही अंदर फंसे लोगों को भी बाहर निकलकर अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू किया गया। बस से करीब 13 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बस में करीब 50 लोग सवार थे। इनमें से कुछ लोग बस के कांच को किसी तरह तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचायी।
ये हैं सदर अस्पताल में भर्ती कराये गये घायलों के नाम
घायल लोगों को पूर्णिया के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें श्याम किशोर सिंह, बेबी निशु कुमारी, रीता देवी, शुभम कुमार, जयराम पंडित, अनिशा चौधरी, प्रशांत पांडेय, मो निजामुद्दीन, सबाना खातून, शहाबुद्दीन, फैजान, प्रेम कुमार दास, श्वेता सिंह, संतोष कुमार शामिल हैं।