नौवें दिन उन्‍नाव गैंगरेप पीड़िता ने खोली आंखें, इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्‍ली

एयर एंबुलेंस
दिल्ली ले जाने के लिए ट्रामा सेंटर से पीड़िता को बाहर निकालती डॉक्टरों व पुलिस की टीम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। संदिग्‍ध सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुई उन्‍नाव गैंगरेप पीड़िता ने सोमवार को नौवें दिन केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में आंखों खोली है। डॉक्‍टरों ने पीड़िता के हाल में कुछ सुधार की बात कही है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज शाम ही पीड़िता को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्‍ली इलाज के लिए भेज दिया गया है। अब पीड़िता का इलाज दिल्ली एम्स में किया जाएगा।

वहीं पीड़िता के भर्ती होने के नौवें दिन आज दोपहर केजीएमयू के मीडिया प्रभारी प्रो. संदीप तिवरी ने बताया कि आइसीयू में भर्ती उन्‍नाव गैंगरेप पीड़िता की हालत में कुछ सुधार हुआ है। पीड़िता ने अब आंखें खोली है और बातों को समझने लगी है। पीड़िता को बुखार आने की प्रवृत्ति में भी कमी आई है, साथ ही उसे वेंटिलेटर से हटाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है, लेकिन ब्‍लड प्रेशर को नियमित रखने के लिए अब भी दवा देनी पड़ रही है।

संबंधित खबर- बड़ी खबर: BJP विधायक पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली किशोरी की कार को ट्रक ने मारी टक्‍कर, मौसी-चाची की दर्दनाक मौत, पीड़िता व वकील की हालत गंभीर

संदीप तिवारी ने पीड़िता के साथ भर्ती उसके वकील के हाल के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घायल अधिवक्‍ता अभी तक डीप कोमा में है, हालांकि वो बिना वेंटिलेटर के सांस ले पा रहे है। फिलहाल दोनों ही घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।

संबंधित खबर- गैंगरेप पीड़िता का संदिग्‍ध एक्सिडेंट: CBI ने विधायक कुलदीप समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

एयर एंबुलेंस
ग्रीन कॉरीडोर व पुलिस की सुरक्षा के बीच पीड़िता को एयरपोर्ट लेकर जाती एंबुलेंस।

वही आज दोपहर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शाम को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेज दिया गया है। इससे पहले शाम करीब 6.22 बजे ट्रॉमा से पीड़िता को एंबुलेंस लेकर एयरपोर्ट पहुंची।

रास्‍तें में कोई दिक्‍कत न हो इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। केजीएमयू से अमौसी एअरपोर्ट की दूरी करीब 30 किलोमीटर है। एंबुलेंस से पीड़िता को करीब 40 मिनट में एअरपोर्ट पहुंचाया गया। जहां से शाम करीब साढ़े सात बजे उसे एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्‍ली के लिए रवाना कर दिया गया।

संबंधित खबर- सुप्रीम कोर्ट का आदेश, उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर लखनऊ से लाया जाए दिल्ली

वकील को कल भेजा जाएगा दिल्‍ली

केजीएमयू के मीडिया प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि पीड़िता को रास्‍तें में कोई दिक्‍कत न हो इसके लिए वेंटिलेटर यूनिट के डॉ. राम गोपाल को पीड़िता के साथ दिल्ली भेजा गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि एयर एंबुलेंस में सिर्फ एक मरीज को ले जाने का स्थान था, लिहाजा वकील को नहीं भेजा जा सका। मंगलवार को उन्हें भी दिल्ली के अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।

संबंधित खबर- उन्नाव कांड: कुलदीप सेंगर के 17 ठिकानों पर छापेमारी, जेल में फिर पूछताछ करनें पहुंची CBI