उन्‍नाव गैंगरेप: CBI ने BJP विधायक को सात दिन की रिमांड पर लिया, शशि से भी पूछताछ शुरू, जानें दिनभर की अपडेट

सीबीआइ की चार्जशीट
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उन्‍नाव गैंगरेप के मामले में शनिवार को सीबीआइ ने विशेष अदालत में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पेश किया। आरोपित विधायक को पेश करने के साथ ही सीबीआइ ने विधायक को 14 दिनों के लिए रिमांड पर देने की मांग की। सीबीआइ की मांग को देखते हुए कोर्ट ने विधायक को सात दिनों के लिए रिमांड पर देने की बात पर मोहर लगायी। रिमांड पर लिए जाने के बाद अब कुलदीप सेंगर को 21 अप्रैल को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

भोर में कराया मेडिकल मुआयना

वहीं इससे पहले आज करीब भोर में तीन बजे सीबीआइ ने भाजपा विधायक को मीडिया के कैमरे से बचाते हुए लोहिया अस्‍पताल में मेडिकल मुआयना कराया। दिनभर सीबीआइ के जोनल मुख्‍यालय में पूछताछ के बाद सीबीआइ ने आरोपित विधायक को शाम करीब चार बजे कड़ी सुरक्षा-व्‍यवस्‍था के बीच सीबीआइ की अदालत में पेश किया था। पेशी के दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि उन्‍हें न्‍यायपालिका और भगवान पर भरोसा है।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप: CBI की हिरासत में पहुंचे कुलदीप सेंगर, रात तक पूछताछ जारी, उन्‍नाव भी पहुंची टीम

कुलदीप सेंगर की रिमांड

सीबीआइ ने शशि सिंह को हिरासत में लिया

साथ ही इस मामले में सीबीआइ ने शनिवार शाम किशोरी को भाजपा विधायक तक पहुंचाने वाली महिला शशि सिंह को भी हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप: 16 घंटे पूछताछ के बाद CBI ने किया कुलदीप सेंगर की गिरफ्तारी का ऐलान

सीबीआइ की टीम उन्‍नाव से उसे लेकर शनिवार की देर शाम हजतगंज स्थित अपने जोनल मुख्‍यालय पहुंची जहां, उससे पूछताछ की जा रही है। समझा जा रहा पर्याप्‍त पूछताछ के बाद सीबीआइ उसके भी गिरफ्तारी की घोषणा कर सकती है। यहां बताते चलें कि सीबीआइ ने भाजपा विधायक से 16 घंटे पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी की घोषणा की थी।

लोहिया में हुआ किशोरी का मेडिकल, विधायक से भी आमना-सामना

दूसरी ओर आज सुबह सीबीआइ की एक दूसरी टीम गैंगरेप की शिकार किशोरी को कड़ी सुरक्षा के बीच उन्‍नाव से लेकर लोहिया अस्‍पताल पहुंची, जहां उसका मेडिकल मुआयना कराया गया।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप मामले में हाईकोर्ट ने CBI से कहा कुलदीप सेंगर को करो गिरफ्तार

इस दौरान किशोरी ने मीडिया के सामने एक बार फिर विधायक को फांसी दिए जाने की मांग की है। वहीं मेडिकल के बाद दोपहर में पीड़िता और उसके परिवार को सीबीआइ के हजरतगंज स्थित जोनल मुख्‍यालय लाया गया। जहां उनका सामना आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से कराने के साथ ही घटना के संबंध में दोनों पक्षों से आमने-सामने सीबीआइ के अफसरों ने सवाल करने के साथ ही कलम बंद बयान लिया।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप: आखिरकार कुलदीप सेंगर पर दर्ज हुआ मुकदमा, CBI करेगी जांच, लेकिन DGP के लिए अब भी माननीय हैं BJP विधायक

निलंबित पुलिसकर्मियों से भी हुआ विधायक का सामना

वहीं इस मामले में उन्‍नाव के माखी थाने से निलंबित किए गए छह पुलिसकर्मियों का भी आज भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर का सामना कराया गया। पुलिस व विधायक को आमने-सामने बिठाकर सीबीआइ के अधिकारियों ने सवाल किए।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप: पीड़िता के पिता की बेरहमी से की गयी थी पिटाई, पीएम रिपोर्ट में खुलासा, फांसी और CBI जांच की मांग