बोले चिदंबरम जम्‍मू–कश्‍मीर में सरकार तोड़ रही है सभी लोकतांत्रिक नियम

हिंदुत्व ब्रिगेड
पी. चिदंबरम। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। जम्‍मू-कश्‍मीर में चल रही हलचल के बीच सोमवार की सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि कश्मीर में किसी भी ‘विपदा’ के लिए पहले ही उन्होंने अगाह किया था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि सरकार इस पर आगे बढ़ चुकी है।

साथ ही चिदंबरम ने कश्मीर में नेताओं की नजरबंदी पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि इससे साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार वहां सभी लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ रही है, ताकि उसने जो सोच लिया है, उसे पूरा कर सके। मैं नेताओं की नजरबंदी का विरोध करता हूं। सोशल मीडिया के माध्‍यम से एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए पी.चिदंबरम ने कहा कि आज दिन खत्म होने से पहले हमें पता चल जाएगा कि जम्मू-कश्मीर में कोई बड़ा संकट है या नहीं।

यह भी पढ़ें- महबूबा का मोदी सरकार पर हमला, जम्‍मू-कश्‍मीर में सरकार जो करने जा रही, उसके नतीजे होंगे बेहद खतरनाक, ये आरोप भी लगाएं

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उमर अब्दुल्ला के समर्थन में आनें के साथ ही उन्‍हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप अकेले नहीं हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उमर अब्‍दुल्ला के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप अकेले नहीं हैं उमर अब्‍दुल्‍ला। हर लोकतांत्रिक भारतीय कश्‍मीर के मुख्‍यधारा के नेताओं के साथ खड़ा है क्‍योंकि आप उसका सामना करेंगे जो भी देश के लिए सरकार के मन में है। संसद का सत्र अब भी चल रहा है और हमारी आवाज भी शांत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- गवर्नर से मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा, 35A को लेकर लोगों के मन में संदेह

बताते चलें कि जम्मू कश्मीर में जारी असमंजस की स्थिति के बीच पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के अलावा सज्जाद लोन को भी नजरबंद कर दिया गया है। इसके अलावा श्रीनगर जिले में धारा 144 भी लगा दी गई है और स्कूल, कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने की जम्मू-कश्मीर में दस हजार अतिरिक्‍त जवानों की तैनाती