उन्नाव कांड: कुलदीप सेंगर के 17 ठिकानों पर छापेमारी, जेल में फिर पूछताछ करनें पहुंची CBI

उन्नाव कांड
(फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआइ की टीम ने रविवार को कुलदीप सिंह सेंगर और उसके साथियों के यूपी के लखनऊ, उन्नाव, बांदा और फतेहपुर समेत 17 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।

साथ ही फतेहपुर में ट्रक मालिक के घर पर खनन संबंधी कागजात भी खंगाले। इसी कड़ी में सीबीआइ टीम ने बांदा में खनन मालिक से पूछताछ की। सूत्र बताते हैं कि सीबीआइ की टीम ने मौके से कई अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा सीबीआइ की तीन सदस्‍यीय टीम आज फिर कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ करने के लिए सीतापुर जिला कारागार पहुंची। टीम ने सेंगर से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेजों की जांच भी की।

यह भी पढ़ें- उन्नाव एक्सीडेंट मामले में ट्रक ड्राइवर-क्लीनर तीन दिन की CBI रिमांड पर, कुलदीप सेंगर से भी हुई पूछताछ

इससे पहले सीबीआइ ने शनिवार को भी सेंगर से करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी, जिसमें आरोपति विधायक से दुष्कर्म पीड़िता के सड़क हादसे से संबंधित विधिवत सवाल-जवाब किए गए थे।

यह भी पढ़ें- गैंगरेप पीड़िता का संदिग्‍ध एक्सिडेंट: CBI ने विधायक कुलदीप समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

वहीं माखी के थाना प्रभारी नारद मुनि ने बताया कि सीबीआइ टीम गांव में कई घंटे तक रही, हालांकि उस समय पीड़िता के परिवार का कोई भी सदस्य गांव में मौजूद नहीं था। शुक्रवार को सीबीआइ ने बलात्कार पीड़िता के चाचा से रायबरेली जेल में पूछताछ की थी। रात में रायबरेली जिला प्रशासन ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार चाचा को दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- SC ने उन्नाव कांड से जुड़े मुकदमें किए दिल्ली ट्रांसफर, 45 दिन में सुनवाई पूरी करने के साथ सुरक्षा व मुआवजे का भी दिया आदेश