आरयू ब्यूरो, लखनऊ। परिवहन विभाग के अफसरों की लापरवाही के चलते शनिवार को यात्रियों से भरी एक बस में हुसैनगंज चौराहे के पास आग लग गयी। चलती बस में आग लगने के चलते बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि समय रहते यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने करीब घंटे भर में आग बुझाई।
यह भी पढ़ें- ड्राइवर-कंडक्टर की गुंडई से मालवाहक बनी रोडवेज बस, चोटिल हुए यात्री
बताया जा रहा रहा है कि बहराइच से यात्रियों को लेकर लखनऊ आ रही रोडवेज की अनुबंधित बस (संख्या यूपी 70 ईटी 4456) आज दोपहर हुसैनगंज चौराहे के पास ही पहुंची थी कि एकाएक उसमें आग लग गयी। आग जिस समय लगी उस समय बस में करीब दर्जनभर यात्री सवार थे।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: रोडवेज की बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 30 यात्री
वहीं ड्राइवर आशीष ने मीडिया को बताया कि वह बहराइच से करीब 25-30 सवारियां लेकर लखनऊ के लिए चला था। बस में दिक्कत आने पर उसने आलमबाग डिपो के मैनेजर को फोन पर जानकारी देते हुए बताया था कि बस के डीजल पाइप में लीकेज है। मैनेजर ने कहा कि गाड़ी लेकर ऐसे ही चले आओ यहां ट्रांसपोर्ट नगर में दिखाएंगे।
यह भी पढ़ें- सड़क हादसों को लेकर अधिकारियों पर सख्त हुए CM योगी, बोले ड्राइवर के बहाने जिम्मेदारियों से नहीं बच सकतें, ये खास निर्देश भी दिए
वापसी के दौरान किसी वजह से हुसैनगंज के राणा प्रताप चौराहे के पास बस में शॉर्टसर्किट हो गयी। जिसके बाद गाड़ी में लगे फायर उपकरण से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, पर सफलता नहीं मिली। राह चलते लोगों ने गाड़ी में फंसी सवारियों को निकालने का भी प्रयास किया, पर गेट के पास आग की लपटें बढऩे लगीं। इसके बाद अधिकतर सवारियों ने बस की खिड़की से कूदकर अपनी जान बचायी।