PGI में BMW से जा रहे बिल्‍डर पर बदमाशों ने दिनदहाड़े बरसाईं गोलियां, लेकिन नहीं ले गए नोटों से भरा बैग, घायल की हालत गंभीर

बिल्डर पर गोलियां
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस।

आरयू संवाददाता, पीजीआइ। पीजीआइ इलाके में शनिवार को बदमाशों ने बीएमडब्‍लू कार से जा रहे बिल्‍डर पर गोलियां बरसाकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पत्‍नी ने आसपास के लोगों की सहायता से घायल को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस व फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर छानबीन की। साथ ही एडीजी राजीव कृष्‍ण व एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत पुलिस के तमाम अधिकारियों ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायल का हाल जानने के साथ ही उसके करीबियों से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की।

घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात कही जा रही है, हालांकि कुछ लोग बिल्‍डर को बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह का करीबी बताते हुए घटना को हाल ही में हजरतगंज में मुख्‍तार अंसारी के करीबियों को गोली मारे जाने की घटना से भी जोड़कर देख रहे थे, हालांकि पुलिस इस बात से फिलहाल इंकार कर रही है।

बिल्डर पर गोलियां
मौके पर छानबीन करती फॉ‍रेंसिक की टीम।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से देवरिया निवासी सुनील कुमार सिंह पत्‍नी रंजना व अपनी मां के साथ पीजीआइ इलाके में स्थित अंसल गोल्फ सिटी में रहते हैं। पेशे से बिल्‍डर सुनील सिंह की शिव शक्ति कंस्‍ट्रक्‍शन के नाम से कंपनी है, जिसका ऑफिस गोमतीनगर में है। आज सुबह करीब सवा दस बजे सुनील सिंह अपनी बीएमडब्‍लू कार (संख्‍या यूपी 32 एचक्‍यू 5200) से सुल्‍तानपुर रोड पर स्थित बेस्‍ट प्राइज के सामने बन रहे मॉल का निर्माण कार्य देखने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के करीबी भाईयों को हजरतगंज में बदमाशों ने सरेशाम मारी गोली, हड़कंप

बिल्डर पर गोलियां
ट्रामा सेंटर पहुंचे एडीजी, एसएसपी व अन्य।

घर से करीब सात सौ मीटर की दूरी पर स्थित अंसल इंस्‍टीच्‍यूट के समीप पहुंचते ही बाइकसवार तीन बदमाशों ने कार को घेरकर सुनील सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली की आवाज सुन एसपी हरदोई के घर काम करने वाले संजय श्रीवास्‍तव ने हिम्‍मत दिखाते हुए बदमाशों को आवाज देने के साथ ही घटनास्‍थल पर पहुंचे। इस दौरान करीब नौ-दस गोलियां चलाने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। संजय ने गोलियां लगने के चलते घायल सुनील को संभाला।

वहीं सुनील ने मोबाइल से कॉल कर पत्‍नी को इसकी जानकारी दी। कुछ ही पलों में वहां कार से पहुंची पत्‍नी ने सुनील को कॉलोनी के लोगों की सहायता से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घटना की जानकारी लगते ही पीजीआइ पुलिस के अलावा एएसपी नार्थ, एएसपी क्राइम, सीओ कैंट व फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर साक्ष्‍य जुटाए। पुलिस को मौके से .315 व नाइन एमएम के चार खोखे व एक जिंदा कारतूस मिला है।

यह भी पढ़ें- फॉच्यूर्नर से जा रहे मुन्ना बजरंगी के करीबी ठेकेदार की गोमतीनगर में ताबड़तोड़ फॉयरिंग कर हत्या, दहशत

बिल्डर पर गोलियां
बदमाशों की गोलियों से घायल बिल्डर।

वहीं मौके पर जुटे लोगों का कहना था कि जिस समय सुनील को गोली मारी गयी उस समय उनकी कार में लाखों रुपयों से भरा लेदर का एक बैग  भी था। जिसे बदमाश अपने साथ नहीं ले गए। मौके पर पहुंची सुनील की पत्‍नी ने बैग को संभालकर अपनी कार में रख लिया था। बदमाशों द्वारा नोटों से भरा बैग छोड़े जाने पर अंदेशा जताया जा रहा है कि हमलावर सिर्फ सुनील सिंह की जान लेना चाहते थे।

प्रत्‍यक्षदर्शी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि वह एसपी हरदोई कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह के घर पर काम करते हैं। बीती रात वो छत पर सोए थे, सुबह बिस्‍तर उठाने वो छत पर गए थे तभी गोली चलने की आवाज सुन उन्‍होंने कॉलोनी में देखा तो एक कार को तीन बदमाशों ने घेर रखा था। शोर मचाने पर तीनों बदमाश बाइक से भाग निकले। संजय के मुताबिक बदमाशों की उम्र 35 से 40 वर्ष के आसपास थी। एक बदमाश हेलमेट पहने था, जबकि दो बदमाशों का चेहरा खुला था।

पत्‍नी ने कहा सात गोलियां लगी, सुरक्षा की मांग भी की

रंजना सिंह की तहरीर पर पीजीआइ पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। पत्‍नी के अनुसार सुनील को कुल सात गोलियां लगी है। पत्‍नी ने पुलिस से कहा है कि हमलावरों को पकड़ने के साथ ही उन्‍हें व उनके पति के ऊपर खतरे को देखते हुए सुरक्षा प्रदान की जाए।

यह भी पढ़ें- बागपत जेल में डॉन मुन्‍ना बजरंगी को गोलियों से भूना, दस दिन पहले पत्‍नी ने जतायी थी हत्‍या की आशंका

इंस्पेक्टर पीजीआइ अशोक कुमार के अनुसार सुनील कुमार सिंह का किसी राजनीतिक दल या किसी संगठन से जुड़े होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। पत्‍नी रंजना सिंह की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी नार्थ सुकृति माधव ने बताया कि व्यवसायिक दुश्मनी और अन्य एंगल पर भी मामले की जांच की जा रही है। साथ ही बदमाशों की धरपकड़ के लिए बदमाशों के भागने वाले रास्ते के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।


वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि बाइकसवार बदमाशों ने सुनील सिंह को घर के पास ही हाथ-पैर व सीने में गोली मारी है। ट्रामा सेंटर में उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस की शुरूआती जांच में घटना के पीछे रंजिश की बात सामने आयी है। पुलिस अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी जांच कर रही है। साथ ही हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी नार्थ और एएसपी क्राइम के नेतृत्‍व में पुलिस की टीमों को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- SGPGI कर्मी की घर में हत्‍या, इन वजहों से संदेश के घेर में आई पत्‍नी