सड़क दुर्घटना से आक्रोशित भीड़ ने फूंक दी रोडवेज बस

burning bus
प्रतीकात्‍मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। किसी का ठीकरा किसी के सिर पर आ फूटा, कुछ ऐसा ही वाकया गुरूवार को चारबाग डिपो से आजमगढ़ के लिये सवारी लेते हुए चली रोडवेज बस के साथ हुआ। कादीपुर के पास पहले से सड़क दुर्घटना को लेकर आक्रोशित भीड़ ने सामने से बस आती देखा तो बिना कुछ सोचे-समझे उस पर ही अपना गुस्सा उड़ेल दिया। भीड़ ने रोडवेज बस को आग लगा दी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस के साथ ही रोडवेज अकबरपुर व अमेठी के एआरएम पहुंचे।

बताया जा रहा है कि आज सुबह चारबाग डिपो से बस नंबर यूपी 33एटी 2996 सवारियों को लेते हुए आजमगढ़ के लिये रवाना हुई। रास्‍ते में कादीपुर के पास सडक़ पर पहले से ही किसी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था, जिसे लेकर वहां पर तमाम लोगों का जमावड़ा था।

कुछ ही देर बाद रोडवेज बस वहां से निकल रही थी, तभी आक्रोशित लोगों ने बस पर पथराव करना शुरू कर दिया भीड़ के हमले के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। सवारियां किसी तरह से जान बचारकर भाग निकली। बस क्षतिग्रस्‍त करने के बाद भीड़ ने उसे फूंक दिया। पथराव में कई यात्री चोटिल हो गये।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी भीड़ के पत्‍थर खाने पड़े। चारबाग डिपो के एआरएम एके त्रिपाठी ने बताया कि बस पर हमला करने वालों के खिलाफ कादीपुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।