मेट्रो के पिलर से टकरायी परिवहन विभाग की बस, कई यात्री घायल

परिवहन विभाग की बस
दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त बस।

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश परिवहन विभाग की बसों से लगातार हादसे होने का दौर जारी है। कभी ड्राइवर की चलती बस में लूडो खेलने जैसे गंभीर लापरवाही सामने आ रही है तो कभी जर्जर बस लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।

ऐसी ही परिवहन विभाग की एक जर्जर बस आज सुबह सरोजनीनगर इलाके के ट्रांसपोर्टनगर में मेट्रो के पिलर से जा टकरायी। टक्‍कर उस समय हुई जब सुबह यात्रियों को चारबाग से लेकर बस कानपुर जा रही थी।

परिवहन विभाग की बस
दुर्घटना में घायल यात्री।

यह भी पढ़ें- योगी की हरि झंडी के बाद सड़कों पर दौड़ी भगवा बसें

टक्‍कर से बस में बैठे आधा दर्जन से ज्‍यादा यात्री घायल हो गए। जबकि बस का अगला हिस्‍सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया। यात्रियों में चीख-पुकार मचने पर राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही घायलों को लोकबंधु अस्‍पताल इलाज के लिए पहुंचाया। जहां आठ यात्रियों का उपचार किया जा रहा है।

वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिवहन विभाग के अधिकारियों ने एक दूसरी बस को घटनास्‍थल पर मंगवाने के साथ ही सुरक्षित बचे यात्रियों को कानपुर भेजा। हालांकि हादसे के बाद कुछ यात्रियों ने जहां अपनी यात्रा ही कैंसिल कर दी। वहीं कुछ ने परिवहन विभाग की बस में ही बैठने से परहेज दिखाया।

दुर्घटना में घायल यात्री।

परिवहन विभाग के अधिकारी घटना की वजह जांच के बात स्‍पष्‍ट होने की बात कह रहें हैं। वहीं सरोजनीनगर इंस्‍पेक्‍टर ने बताया कि आठ घायलों को लोकबन्‍धु अस्‍पताल पहुंचाया गया था। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में रोडवेज बस से बोलेरो की भीषण टक्‍कर, 10 की मौत, सभी जा रहे थे दरगाह