कमता जा रही सिटी बस में अचानक लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

चलती बस में आग
बस में लगी भीषण आग।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी में आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। चलती हुई सिटी बस में अचानक आग लग गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बस चालक ने बस रोका जहां यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर से कामता जा रही यात्रियों से भरी बस मेट्रो स्टेशन के शहीद पथ चौराहे पर आग के गोले में तब्दील हो गई। आग की जानकारी लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। किसी तरह से लोगों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- अब लखनऊ में रोडवेज की चलती बस में लगी आग, शीशा तोड़कर बचाए गए यात्री

सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज निगम के एचडी आरके त्रिपाठी का कहना है कि बस में आग लगने से किसी यात्री की हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर दूसरे बस से गंतव्य को भेजा गया है। बस के जांच के लिए आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रोडवेज की चलती बस में लगी आग, ड्राइवर ने सूझबूझ से बचाई 40 यात्रियों की जान