लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रोडवेज की चलती बस में लगी आग, ड्राइवर ने सूझबूझ से बचाई 40 यात्रियों की जान

बस में लगी आग

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सफेदाबाद में लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। दरअसल लखनऊ और बाराबंकी जिलों की सीमा के पास एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद पूरी बस जल गई।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर अवध डिपो की बस लखनऊ की ओर जा रही थी और इस दौरान अचानक बस के अगले हिस्से में आग जलने लगी। ये देखकर चालक ने बस रोक दी और आनन-फानन में परिचालक की सहायता से बस के अंदर बैठी 40 से अधिक सवारियों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर के फन मॉल के पास रोडवेज की चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

सूचना पर लखनऊ और बाराबंकी से फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। अफरा-तफरी के बीच जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां बस की आग बुझाती तब तक बस जल चुकी थी। केवल उसका ढांचा खड़ा था।

वहीं बस में आग लगने के कारण करीब एक घंटे तक हाइवे पर एक तरफ का यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान हाइवे पर दोनों और लंबा जाम लग गया। अग्निशमन विभाग के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी थी।

यह भी पढ़ें- कटरा से जम्मू जा रही बस में लगी आग, चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 22 घायल