अमृतसर ट्रेन हादसे पर योगी आदित्‍यनाथ के अलावा दिग्‍गजों ने जताया अफसोस, कहीं ये बातें

रेल हादसा

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को दहशरा मेला में रावण के पुतला दहन के दौरान हुए हादसे को लेकर देश भर में लोग शोक मना रहें हैं। वहीं आज यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ, पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत तमाम दिग्‍गज नेताओं ने इस हादसे पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए प्रार्थना की है।

सोशल मीडिया के जरिए आज योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि अमृतसर में विजयादशमी उत्सव के दौरान हुए हृदय विदारक रेल हादसे पर गहरा दुःख पहुंचा। उन्‍होंने आगे कहा कि ईश्‍वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

वहीं अखिलेश यादव ने इस हादसे पर अफसोस जताने के साथ ही गुस्‍सा भी जाहिर किया है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि अमृतसर ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों के प्रति गहरा दुख है। घायलों को तत्काल उच्चतम स्तर का उपचार उपलब्ध कराना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। ये दुर्घटना रेलवे-प्रशासन की बदइंतजामी और लापरवाही का दर्दनाक परिणाम है।

यह भी पढ़ें- चार दिन में यूपी में दूसरा रेल हादसा, अब औरैया में कैफियत एक्‍सप्रेस दुर्घटनागस्‍त, 70 यात्री घायल

इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष ने हादसे पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा है कि अमृतसर रेल हादसा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं मृतकों के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्‍त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं।

दूसरी ओर समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा के अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि अमृतसर में रेललाइन के निकट हुई भगदड़ व ट्रेन दुर्घटना से मन व्यथित है। इस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके दुःख व पीड़ा को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, उन सभी पीडितों के साथ मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- अमृतसर: ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रही भीड़ को दो ट्रेनों ने काटा, 60 की मौत, 51 घायल, देखें Live वीडियो