अमृतसर में रेल हादसा
अमृतसर में रेल हादसे के बाद मौके पर जुटे लोग।

आरयू वेब टीम। 

शुक्रवार की शाम दशहरे के मौके पर पंजाब के अमृतसर में एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है। जोड़ा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रावण का पुतला दहन देख रहे सैकड़ों लोगों की भीड़ दो ट्रेनों की चपेट में आ गयी है। जिनमें से ट्रेन से कटने के चलते 60 लोगों के मौत होने की बात कही जा रही है। वहीं विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती 51 घायलों की स्थिति को देखते हुए हादसे में जान गंवानें वालों की संख्‍या में अभी और इजाफा होने की आशंका है।

वहीं हादसे से ठीक पहले रेलवे लाइन से कुछ ही दूरी पर हो रहे पुतला दहन के दौरान भगदड़ मचने से बड़ी संख्‍या में लोग ट्रैक पर खड़े होकर पुतला दहन देख रहे थे। तभी आतिशबाजी के शोर और भारी भीड़ के चलते लोगों को ट्रेन के आने का पता नहीं चल सका और वो अमृतसर-हावड़ा मेल की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। जब तक लोग संभलते बगल के ट्रैक पर भी तेज रफ्तार में मौत बनकर जालंधर-अमृतसर डीएमयू आई और लोगों को काटते व टक्‍कर मारते हुए निकल गयी।

यह भी पढ़ें- मेमो की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, ट्रैक पार करते समय ट्रेन आने पर बदली पटरी, फिर भी नहीं बची जान

हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा है। वहीं रेलवे पटरी पर व उसके आसपास लोगों के शव टुकड़ों में पड़े हुए थे। घायलों में भी कई लोगों के अंग बेहद बुरी तरह से कटकर शरीर से अलग हो गए हैं। दूसरी ओर राहत और बचाव दल के अलावा पुलिस, प्रशासन व रेलवे के तमाम अधिकारी व मंत्री मौके पर पहुंच चुके हैं। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह सचिव, स्वास्थ्य सचिव और एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया। इस हादसे में शुक्रवार की रात तक अमृतसर के सीएमओ ने 60 लोगों की मौत और 51 लोगों के घायल होने की पुष्टि की थी।

सीएम ने जताया हादसे पर अफसोस, पांच लाख के मुआवजे का ऐलान

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘अमृतसर में हुए दर्दनाक रेल हादसे की खबर सुनकर गहरा दुख पहुंचा है। मैंने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को हादसे की चपेट में आए लोगों की मदद करने की अपील की है। जिला प्रशासन को युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी रखने का निर्देश दिया है। वहीं सीएम ने ये भी कहा कि ‘मैं राहत कार्य पर नजर रखने के लिए तुरंत अमृतसर रवाना हो रहा हूं। मेरी सरकार की तरफ से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को पंजाब के किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें- सीवान: कोहरे के चलते ट्रेन की चपेट में आने से महिलाओं समेत चार की मौत, जान बचाने को पुल से कूद सात लोग

बिना परमिशन हो रहा था कार्यक्रम

कहा जा रहा है कि कार्यक्रम बिना प्रशासन की परमिशन के किया जा रहा था। जिसमें बतौर मुख्‍य अतिथि के नवजोत सिंह सिद्धू की पत्‍नी नवजोत कौर सिद्धू भी मौजूद थीं। वहां घटना के बाद विरोधी दलों के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आयोजकों के साथ ही नवजोत कौर पर भी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- अमृतसर ट्रेन हादसे पर योगी आदित्‍यनाथ के अलावा दिग्‍गजों ने जताया अफसोस, कहीं ये बातें