पवन एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, दस डिब्बे बेपटरी, एक की मौत, कई घायल

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। नासिक जिले के पास मुंबई से बिहार के बीच चलने वाली ट्रेन के दस कोच बेपटरी हो गए हैं। हादसे में एक यात्री की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हुए है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राहत बचाव टीम ने लोगों को रेस्क्यू किया। वहीं दुर्घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नासिक के पास रविवार को मुंबई से जयनगर (बिहार) जाने वाली ट्रेन अचानक से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिससे ट्रेन नंबर- 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) के दस डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जयनगर (दरभंगा) जाती है। सबसे अधिक नुकसान ए1, बी2 बोगी को हुआ है।

यह भी पढ़ें- बर्निंग ट्रेन बनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, AC के दो कोच में आग से दहशत, खिड़कियों से कूदे यात्री

बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह पहाड़ी पर मोड़ है, जहां पहिया पटरी से उतर गया। इस दुर्घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने तीन ट्रेनों को रद्द और तीन को डाइवर्ट किया है। दुर्घटना में पटरियों को काफी नुकसान हुआ है, इसलिए ट्रैफिक को सुचारू करने में काफी समय लग सकता है।

हालांकि, ट्रेन बेपटरी होने के बाद रेलवे प्रशासन एक्टिव हो गया है। रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर 0222694040 जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बंगाल में भीषण रेल हादसा, बीकानेर-गुवाहाटी एक्‍सप्रेस की कई बोगियां पलटीं, चार यात्रियों की मौत, 50 से अधिक घायल