लखनऊ से गुजरने वाली ये पांच जोड़ी ट्रेनें कल से रद्द, कई का रूट भी बदला

ट्रेन
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मंगलवार से लखनऊ-बनारस इंटरसिटी समेत पांच जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी। क्योंकि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग के चलते तीन से छह अक्तूबर तक ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। इस दौरान वाराणसी से लोहता लाइन पर ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। इस दौरान कई ट्रेनों को निरस्त करते हुए कई ट्रेनों के रूट छह अक्तूबर तक बदले रहेंगे।

जिन ट्रेनों को छह अक्टूबर तक निरस्त किया गया है उनमें 15107/15108 बनारस-लखनऊ-बनारस इंटरसिटी  15120/15119 बनारस-देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस, 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ, 22541/22542 बनारस-आनन्द विहार-बनारस गरीब रथ एक्सप्रेस 05117/05118 बनारस-प्रतापगढ़-बनारस एक्स. विशेष ट्रेन हैं।

यह भी पढ़ें- वाराणसी से होकर गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें 15 अक्‍टूबर तक कैंसिल, यार्ड रिमॉडलिंग के चलते रेलवे ने लिया फैसला

वहीं जो ट्रेन बदले मार्ग से चलेंगी उनमें 1107/11072 लोकमान्य तिलक- बनारस -लोकमान्य तिलक बदले मार्ग प्रयागराज, रामबाग, ज्ञानपुर रोड से चलेगी। जबकि 11107/11108 ग्वालियर-बनारस-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस बदले मार्ग प्रयागराज, रामबाग, ज्ञानपुर रोड से चलेगी। 09183 मुंबई-बनारस विशेष ट्रेन चार अक्तूबर को प्रतापगढ़ तक जाएगी। वहीं 09184 बनारस-मुंबई विशेष ट्रेन छह अक्तूबर को प्रतापगढ़ से चलेगी।

यह भी पढ़ें- किसानों के रेल रोको आंदोलन से अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस का बदला रास्‍ता, 11 ट्रेनें भी कैंसिल