एमपी-राजस्थान में बड़ा हादसा, सुखोई-30 व मिराज 2000 समेत तीन विमान क्रैश, पायलट शहीद

तीन विमान क्रैश
मध्य प्रदेश में क्रैश हुआ विमान।

आरयू वेब टीम। वायु सेना के लिए शनिवार का दिन मुश्किलों भरा रहा। मध्य प्रदेश और राजस्थान में एक के बाद एक दो बड़े हादसे हो गए हैं। एमपी के मुरैना में भारतीय वायु सेना के दो और राजस्थान के भरतपुर में एक चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। हादसे में विमानों के परखच्चे उड़ गए हैं। जानकारी के मुताबिक मध्‍य प्रदेश के मुरैना में एक सुखोई- 30 और एक मिराज- 2000 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। हादसे में दो पायलट घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह सुखोई-30 और मिराज-2000 ने ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भरी थी। यहां एक अभ्यास चल रहा था। जिसमें एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव दल पहुंच गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गया है। इस बारे में मुरैना के कलेक्टर ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि जेट विमान भोर में साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। हादसे के बाद वायुसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी है। जो यह देखेगी कि क्या दोनों विमान आपस में टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं या फिर किसी और कारण से।

सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक विमान में दो पायलट थे जबकि दूसरे में एक अन्य पायलट था। इनमें से दो पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि अन्य पायलट शहीद हो गया है। पायलट के शरीर के अंग हादसे स्थल से मिले हैं।

भरतपुर में दुर्घटनाग्रस्त

वहीं दूसरी दुर्घटना राजस्थान के भरतपुर में हुई। यहां भारतीय वायु सेना का एक चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। भरतपुर में पिंगोरा रेलवे स्टेशन के पास ये बड़ा हादसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, इस चार्टेड एयरक्राफ्ट ने आगरा से उड़ान भरी थी। इस संबंध में भरतपुर के डीएम आलोक रंजन ने कहा कि एक चार्टेड एयरक्राफ्ट भरतपुर के पास क्रैश हो गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते चार्टेड दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

वायु सेना
मलबे में तबदील हुआ चार्टेड।
यह भी पढ़ें- गोवा: मिग-29K लड़ाकू विमान क्रैश, समंदर में छलांग लगाकर पायलट ने बचाई जान

यूपी के आगरा से उड़ान भरने वाला एक हेलीकॉप्टर राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्छैन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। गनीमत रही है कि रिहाइशी इलाके में ये क्रैश नहीं हुआ। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर आलोक रंजन ने मीडिया को बताया कि भरतपुर में एक चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसी आलोक रंजन ने बताया कि पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया था, हालांकि अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। उसकी तलाश के लिए टीमें जुटी हैं। जानकारी के मुताबिक, एयरफोर्स के अधिकारी और ग्रामीण लोग भी वहां पहुंचे।

यह भी पढ़ें- एविएशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का विमान क्रैश, ट्रेनी महिला पायलट की मौत