जैसलमेर के खेत में क्रैश हुआ वायुसेना का विमान, डरे ग्रामीण

वायुसेना का प्लेन क्रैश

आरयू वेब टीम। राजस्थान के जैसलमेर में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का विमान क्रैश हो गया। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। क्रैश की तेज आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। जिसके बाद वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक जैसलमेर में पिथला गांव के समीप एक खेत में सुबह करीब नौ बजे भारतीय वायुसेना का टोही विमान क्रैश हो गया। मानव रहित प्लेन क्रैश होने से इलाके में दहशत फैल गई। इससे किसी तरह के जान के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। विमान के गिरने के बाद घटनास्थल पर आस-पास के लोग भी जुट गए।

ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद विमान में लगी आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही जिला प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद ही एयरफोर्स के अधिकारी और अन्य कार्मिकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर विमान के अवशेष को कब्जे में लिया। बताया जाता है कि तकनीकी खामी के कारण विमान गिर गया। फिलहाल, एयरफोर्स के अधिकारी हादसे की जांच में जुट गए।

बता दें कि भारतीय वायुसेना का टोही विमान आस-मान में जासूसी गतिविधियों पर नजर रखता है। सरहदी सीमा होने के कारण यहां आस-पास के क्षेत्रों में टोही विमान से निगरानी की जाती है। इसे चलाने का जिम्मा एक ऑपरेटर के पास होता है, जो इनकी उड़ान को नियंत्रित रखता है।

यह भी पढ़ें- खेत में क्रैश हुआ सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट, मची अफरा-तफरी

टोही विमान द्वारा ली गई तस्वीरें उसे नियंत्रित करने वाले ऑपरेटर के मॉनिटर पर उभर कर आती रहती है। रिमोट कन्ट्रोल प्रोग्राम से संचालित होने वाले यूएवी करीब 20 केजी का संकलन कर सकते हैं। इसकी गति 180 किमी प्रति घंटा होती है। इन विमानों की रेंज करीब सौ किमी तक होती है तथा यह करीब पांच घंटे तक लगातार बैटरी बेकअप से उड़ान भर सकता हैं।

यह भी पढ़ें- IAF का ट्रेनर विमान क्रैश, हादसे में दो पायलट्स की मौत