भोपाल में सर्वे विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त, तीन पायलट घायल

सर्वे विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त
दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान।

आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को विमान हादसा हो गया। विमान गांधी नगर पुलिस स्टेशन की सीमा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें मौजूद तीन पायलट घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। विमान दुर्घटना की जानकारी गांधी नगर के एसएचओ अरुण शर्मा ने दी है। फिलहाल स्थानीय लोगों के हताहत होने की खबर नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह एक सर्वे विमान था जिसने भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। टेकऑफ होने के कुछ देर बाद ही विमान क्रैश होकर गांधी नगर के पास खेत में गिर गया। इस हादसे में दो ट्रेनी पायलट और कैप्टन अश्विनी शर्मा घालय हो गए हैं, सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना का MiG-21 बाइसन विमान क्रैश, ग्रुप कैप्टन की मौत

भोपाल के एएसपी दिनेश कौशल ने बताया विमान गांधीनगर के पास बड़वाई गांव के खेत में गिरा। बताया जा रहा है कि कैप्टन अश्विनी शर्मा अपने दो ट्रेनी पायल के साथ विमान को लेकर गुना जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची राहत बचाव कार्य किया।

गांधी नगर थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि विमान में कोई तकनीकी खबरी आ गई थी, जिसके बाद पायलट ने प्लेन पर से अपना नियंत्रण खो दिया। यह विमान भारत सरकार के एक सर्वे कार्यक्रम में लगा हुआ था। विमान में सवार दो अन्य ट्रेनी पायलटों की पहचान समी और राज के तौर पर हुई है। समी और राज को मामूली चोट आई है। गनीमत की बात यह है कि हादसे के बाद विमान में आग नहीं लगी जिस वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। विमान में क्या तकनीकी खराबी आई, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें- 74 लोगों के साथ लापता विमान इंडोनेशिया में क्रैश, सागर से बचाव दल ने निकाले शरीर व सामान के टुकड़े