कजाकिस्तान: 100 यात्रियों को ले जा रहा प्लेन दो मंजिला इमारत से टकराया, 14 की मौत

कजाकिस्तान
प्लेान क्रैश के बाद विमान का मलबा।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। कजाकिस्तान के अलमाटी में हवाई अड्डे के निकट शुक्रवार को एक विमान क्रैश हो गया है, विमान में 100 यात्री सवार थे। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं घायलों की स्थिति देखते हुए मृतकों की संख्‍या बढ़ना तय माना जा रहा है।

एयरपोर्ट के अधिकारी के मुताबिक आज सुबह स्थानीय समय पर अल्माटी हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद बेक एयर विमान दो मंजिला इमारत से टकरा गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्रैश साइट पर आपातकालीन सेवाओं को भेज गया। इस विमान में 95 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे। विमान बेक एयर कंपनी का था।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लोग घायल हैं। इसमें छह बच्चे शामिल है। इस हादसे के कारण कई स्थानीय नागरिक भी घायल हो गए। हादसा स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 7:22 बजे पर हुआ।

यह भी पढ़ें- तेलंगाना: विकाराबाद में ट्रेनर विमान क्रैश, महिला व पुरुष पायलट की मौत

कई घंटों तक घटनास्थल पर टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी रही। वहीं हादसे के बाद हवाईअड्डे को खाली कराया गया है। यह विमान अल्माटी से देश की राजधानी और सबसे बड़े शहर नूर-सुल्तान जा रहा था। जानकारी के मुताबिक हादसे की जांच के लिए एक विशेष आयोग का गठन किया गया है। साथ ही कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्त तोकायेव ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

गौरतलब है कि बेक एयरलाइन की स्थापना 1999 में हुई थी, ये कंपनी अपने वीआइपी फ्लाइट ऑपरेशंस के लिए जानी जाती है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक ये कजाकिस्तान की लो फेयर वाली एयरलाइन है। इसके बेड़े में 100 विमान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- लापता AN 32 विमान क्रैश में नहीं बचा कोई जिंदा, वायुसेना ने दी जानकारी