तमिलनाडु में श्री श्री रविशंकर के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

इमरजेंसी लैंडिंग
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद मौके पर मौजूद लोग।

आरयू वेब टीम। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण बुधवार सुबह तमिलनाडु के बस्ती उकिनियम में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। मौके पर पहुंची कादम्बुर पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार रविशंकर और उसमें सवार चार अन्य लोग सुरक्षित हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्री श्री रविशंकर चार अन्य लोगों के साथ एक निजी हेलीकॉप्टर से बेंगलुरु से तिरुपुर जा रहे थे। अत्यधिक कोहरे और खराब मौसम के कारण बुधवार सुबह दस बजकर 40 मिनट पर हेलीकॉप्टर को आपात लैंडिंग करनी पड़ी। करीब 11:30 बजे, 50 मिनट के इंतजार के बाद आसमान काफी साफ हो गया था और हेलीकॉप्टर ने दोबारा से उड़ान भरी।

कदम्बुर के पुलिस निरीक्षक सी वडिवेल कुमार ने कहा, “जब हेलीकॉप्टर सुबह करीब 10.15 बजे एसटीआर के ऊपर उड़ान भर रहा था, तो खराब मौसम के कारण पायलट आगे नहीं बढ़ सका। पायलट ने उकिनियम में एक आपातकालीन लैंडिंग की।” वहीं पूर्व सीपीआइ विधायक पी एल सुंदरम के अनुरोध के आधार पर उकिनियम गांव पहुंचे।

यह भी पढ़ें- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर चार्टर्ड प्‍लेन की इमर्जेंसी लैंडिंग, पायलट सुरक्षित, लगा लंबा जाम

तमिलनाडु पझांगुडी मक्कल संगम के राज्य कोषाध्यक्ष के रामासामी ने टीओआइ को बताया कि जब तक वह मौके पर पहुंचे, हेलीकॉप्टर को आगे बढ़ने की मंजूरी मिल गई थी। उन्होंने कहा, “हेलीकॉप्टर गांव में एक घंटे से था और उसने करीब 11.30 बजे तिरुपुर के लिए अपनी यात्रा शुरू की।”

यह भी पढ़ें- फतेहाबाद में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, दस मिनट बाद भरी उड़ान