रविशंकर के सीरिया वाले बयान पर FIR के लिए लखनऊ में दी गई तहरीर

सीरिया वाले बयान

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। श्री श्री रविशंकर के अयोध्या में मंदिर न बनने पर सीरिया जैसी स्थिति होने वाले बायान पर एआइएमआइएम की तरफ से ​पुलिस में शिकायत की गई है। पार्टी के जिलाध्यक्ष तौहीद सिद्दीकी ने गुरुवार को बाजार खाला थाने में श्रीश्री रविशंकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। तौहीद का आरोप है कि श्रीश्री रविशंकर ने मुसलमानों को कत्ल करने की धमकी दी और साचिज रच रहे हैं। इंस्‍पेक्‍टर बाजारखाला ने बताया तहरीर उनके पास आयी है। मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल अयोध्या मसले को बातचीत से सुलझाने की कोशिश में लगे रविशंकर ये कहकर विवादों में आ गए, कि अयोध्या विवाद नहीं सुलझा तो देश सीरिया में बदल जाएगा। वहीं उनके इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने भी जमकर निंदा बयान की थी।

यह भी पढ़ें- अब अयोध्‍या मामले को लेकर फरंगी महली से मिले श्रीश्री रविशंकर

जिसके बाद रविशंकर ने बरेली में एक कार्यक्रम के दौरान अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा कि वह बात धमकी नहीं थी, सिर्फ सावधानी बरतने के नजरिए से ही मैंने ऐसा कहा था। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में सभी पक्षों से अपील भी की है कि इस देश के भविष्य को ऐसे चंद लोग जो संघर्ष को ही अपना अस्तित्व समझते हैं उनके हवाले मत कीजिए।

रविशंकर का मानना है कि मुसलमानों को सद्भावना दिखाते हुए अयोध्या पर अपना दावा छोड़ देना चाहिए, क्योंकि अयोध्या मुसलमानों की आस्था की जगह नहीं है। उनके मुताबिक अगर कोर्ट मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाता है तो मुस्लिम हारा हुआ महसूस करेंगे। वो न्यायपालिका में अपनी यकीन खो सकते हैं। हम शांति चाहते हैं और इस्लाम में विवादित स्थल पर इबादत की इजाजत नहीं है।

यह भी पढ़ें- श्री श्री रविशंकर ने योगी से की मुलाकात, राममंदिर मुद्दे को लेकर कल जाएंगे अयोध्‍या