श्री श्री रविशंकर ने योगी से की मुलाकात, राममंदिर मुद्दे को लेकर कल जाएंगे अयोध्‍या

श्री श्री रविशंकर
सीएम आवास पर योगी आदित्यनाथ से बात करते श्री श्री रविशंकर।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के बाहर अयोध्‍या मामले को लेकर मध्‍यस्‍थता का प्रयास कर रहे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्‍थापक श्री श्री रविशंकर ने आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की। पांच कालीदास पर दोनों के बीच हुई मुलाकात करीब आधे घंटे चली। समझा जा रहा है कि दोनों के बीच अयोध्‍या मसले को सुलझाने को लेकर बातचीत हुई है। मुख्‍यमंत्री से मिलने के बाद श्री श्री रविशंकर कल अयोध्‍या जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे।

वहीं रविशंकर ने मीडिया से कहा कि औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई है जो काफी अच्‍छी रही। अयोध्‍या मसले के सवाल पर कहा कि अभी पक्षकारों को इस संबंध में कोई प्रस्‍ताव नहीं भेजा गया है। साथ ही किसानों के मुद्दें पर भी बातचीत की है।

इनसे करेंगे मुलाकात

श्री श्री रविशंकर अयोध्‍या में दिगंबर अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच, शिव सेना, हिंदू महासभा के अलावा विनय कटियार समेत अन्‍य लोगों से भी मिलकर अयोध्‍या मसले पर बातचीत करेंगे। वहां से लौटने के बाद रविशंकर योगी सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा के साथ कई मुस्लिम बुद्धिजीवियों से भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- 133 करोड़ की परियोजनाओं का दिवाली गिफ्ट देकर बोले योगी, अयोध्या ने पढ़ाया दुनिया को मानवता का पाठ

शिया वक्‍फ बोर्ड में अलग है यसूब अब्‍बास की राय

वहीं इन सबके बीच अब शिया वक्फ बोर्ड में अलग सुर सुनाई दिए हैं। शिया वक्फ बोर्ड के प्रवक्‍ता यसूब अब्बास ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ हैं। यानी इनके विचार शिया वक्फ बोर्ड के प्रमुख वसीम रिजवी के रुख से बिल्कुल अलग हैं।

‘सुप्रीम कोर्ट के सामने रखें हल’

दूसरी ओर रविशंकर से मुलाकात को लेकर मुस्लिम धर्म गुरु खालिद रश्दी फिरंगी ने मीडिया से कहा कि श्री श्री रविशंकर एक बड़े आध्यात्मिक गुरू हैं, हम उनका सम्मान करते हैं। अगर उनके पास इस मुद्दे का कोई हल है तो उन्हें सुप्रीम कोर्ट के सामने इसका हल रखना चाहिए, लेकिन अगर इसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप होता है तो इसका हल निकलना मुश्किल हो जाएगा। खालिद रश्दी ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कोर्ट के फैसले के आधार पर काम करेगा। हमें किसी तरह का कोई पत्र नहीं मिला है।

क्या है श्री श्री का कार्यक्रम

16 नवंबर को श्री श्री रविशंकर अयोध्या जा रहे हैं। वहां वे रामलला के दर्शन करेंगे, अलग-अलग अखाड़ों और संतों से मुलाकात करेंगे और साथ ही अन्य पक्षकारों से भी मुलाकात कर सकते हैं। अयोध्या से लौटने के बाद योगी सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा कई मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ श्रीश्री रविशंकर से मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- स्‍वच्‍छ, स्‍वस्‍थ व हरित नगर के दावे के साथ भाजपा ने जारी किया संकल्‍प पत्र, जानें खास बातें