योगी ने बारिश में प्रभावितों की मद्द के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

योगी आदित्‍यनाथ
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में अधि‍कारियों को तुंरत राहत पहुंचाने का निर्देश दिए है। साथ ही मुख्‍यमंत्री ने पीडि़तों को आश्‍वासन देते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार प्रभावितों के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

योगी ने बारिश से होने वाली घटनाओं पर संज्ञान लेकर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मकान गिरने से मरने वालों के परिजनों को मानक के अनुसार जल्द राहत का पैसा दिया जाए। साथ ही घायलों के इलाज की भी बेहतर व्यवस्था की जाए और प्रभावितों के पुनर्वास के भी इंतजाम किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में भारी बारिश, खतरे के निशान के निकट पहुंचा यमुना का जलस्तर

मुख्‍यमंत्री ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्‍यम से भी दी। योगी ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि राहत व पुनर्वास के कामों को बेहतर तरीके से चलाने को कहा है। भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर जरूरी सुविधाओं के साथ मरम्मत के काम कराए जाएं। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि राहत के काम में किसी तरह की लापरवाही हुई तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मालूम हो कि आफत की इस बारिश में 33 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि जाम, जलभराव और सड़क धंसने से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हादसों में सबसे ज्यादा आगरा में पांच लोगों की मैनपुरी में चार लोग, मुजफ्फरनगर और कासगंज में तील-तीन लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- हल्‍की बारिश से ही ढह गया दो मंजिला मकान, दो मासूम घायल, बाल-बाल बचे घरवाले

वहीं मेरठ और बरेली में दो-दो लोगों की, कानपुर देहात, मथुरा, गाजियाबाद, हापुड़, झांसी, रायबरेली, जालौन, जौनपुर में एक-एक लोगों की जान चली गई। सहारानपुर में शनिवार सुबह भारी बारिश की वजह से एक मकान ढह गया, इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों के मलबे में दबने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, उत्‍तराखंड में 27 जुलाई तक भारी बारिश के आसार